ekYojana

झारखंड सरकार प्रदेश में शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लाती रहती है। जिन में से हाल ही में शुरू की गयी एक योजना का नाम है – Jharkhand Eklavya Skill Scheme 2023. ये योजना मुख्य रूप से झारखंड के युवाओं के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत सभी युवाओं को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न प्रशिक्षां प्रदान किये जाएंगे। यही नहीं ये प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होंगे। आज इस लेख में हम झारखंड एकलव्य स्किल स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि एकलव्य स्किल स्कीम क्या है ? एकलव्य स्किल स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? और इस योजना के क्या लाभ हैं ?

एकलव्य प्रशिक्षण योजना – Eklavya Skill Scheme

एकलव्य प्रशिक्षण योजना की शुरआत मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतरगत सभी योग्य युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें ये सुविधा बिलकुल निशुल्क दी जाएगी। ये प्रशिक्षण कुल तीन माह (576 घंटों ) का होगा। साथ ही उन्हें तीन माह तक अलग अलग भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इसका लाभ दोनों ही युवक और युवतियां दोनों ही उठा सकते हैं। सभी शिक्षित युवा आवेदन कर सकेंगे, जैसे कि – कक्षा 10 पास या 12पास , ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आदि किसी भी स्तर की शिक्षा हो सकती है।

तीन माह की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जा सकते हैं। यही नहीं ट्रेनिंग के दौरान व्यक्तित्व विकास के साथ साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण और अंग्रेजी बोलने की कला आदि भी सीखायी जाएगी।

Highlights Of Jharkhand Eklavya Skill Scheme

आर्टिकल का नाम एकलव्य प्रशिक्षण योजना / Eklavya Skill Scheme
राज्य का नाम झारखंड
शुरुआत की गयी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
उदेश्य निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण के मध्य से उन्हें सक्षम बनाना
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट एकलव्य प्रशिक्षण योजना हेतु आधिकारिक वेबसाइट

उद्देश्य

एकलव्य स्किल स्कीम राज्य के युवाओं को बेहतर रोजगार और सुरक्षित भविष्य देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से सभी योग्यता रखने वाले शिक्षित युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्ष्ण के जरिये उन्हें विभिन्न नयी स्किल सिखाई जाएंगी। इसके लिए उन्हें साथ में विभिन्न भत्ते भी प्रदान किये जाएंगे। जिससे उनके कौशल का विकास हो सके। और उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इसके लिए कोई भी बेरोजगार युवा निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत लाभ

  • वित्तीय रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।
  • योजना के तहत युवतियों और दिव्यांगों को 1500 रुपए वहीँ युवकों को 1000 रुपए का भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • एकलव्य प्रशिक्षण के तहत 8000 विद्यार्थियों को हर वर्ष फ्री कोचिंग दी जाएगी।
  • हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को 2500 रुपए का रोजगार भत्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • विद्यार्थियों को कंप्यूटर तथा इंटरनेट की शिक्षा प्रदान करना।
  • लाभार्थियों को कौशल शिक्षा के जरिये इंडस्ट्री लेवल की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें भविष्य बेहतर बन सके।
  • साथ ही उन्हे संगठित क्षेत्रों की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करने का प्रयास किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण के 3 माह पूरे होने पर उन्हें इसका सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हें आगे रोजगार मिल सके।

    एकलव्य प्रशिक्षण योजना की पात्रता

    Eklavya Skill Scheme, झारखंड में आवेदन करने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण पात्रता पूरी करनी होगी। आप इन्हे यहाँ पढ़ सकते हैं –

    • जो भी उम्मीदवार एकलव्य स्किल स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं, वो झारखंड का स्थायी निवासी होने चाहिए।
    • आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए।
    • जो भी आवेदक इसमें आवेदन करना चाहते वो कम से कम 10वीं पास तो होना ही चाहिए।

      Jharkhand Eklavya Skill Scheme Documents

      झारखण्ड एकलव्य स्किल स्कीम में आवेदन करने के लिए आप को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इनकी सूची हम आगे उपलब्ध करा रहे हैं –

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • झारखंड निवास प्रमाण पत्र
      • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (जिस पर जन्मतिथि अंकित हो)
      • 2 पासपोर्ट साइज कलर फोटो
      • जाती प्रमाण पत्र
      • बैंक पासबुक की छायाप्रति
      • ड्राइविंग लाइसेंस
      • आयु प्रमाण पत्र
      • स्व घोषणा पत्र
      • मोबाइल नंबर

झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना में आवेदन ऐसे करें

यदि आप भी एकलव्य स्किल स्कीम में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होगा और इसके बाद झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीँ ऑफलाइन आवेदन के लिए आप को अपने निकटतम ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर सभी दस्तावेजों के साथ अपना पंजीकरण करवाना होगा और इस प्रकार आप संबंधित योजना में अपना ऑफलाइन आवेदन भी करवा सकते हैं।



Leave a Reply

× How can I help you?