ekYojana

दोस्तों अपने देखा होगा कि भारत सरकार देश के लिए कई तरह की योजनाएं निकालती हैं, वह हर वर्ग के लिए योजनाएं निकालती हैं अर्थात ये कहे कि सरकार जनता की आर्थिक स्थिति देखकर ही देश में योजना को लागू करती हैं ताकि देश में बेरोजगारी कम हो सके सबको योजना का लाभ प्राप्त हो सके। कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाये। साल भर में सरकार कई प्रकार की योजनाएं लाती हैं, ताकि लोग योजना का पूरी तरीके से फायदा उठा सके। और इसमें हर राज्य सरकार अपनी राज्य की जनता के लिए योजना को निकालती हैं। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य यह की गरीब परिवार की बालिकाओं को पढाई-लिखाई तथा भविष्य में कुछ काम करने के लिए आर्थिक सहायता मिल सके।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी बहुत तरह की योजनाएं बनाती हैं, उसी में से एक नोनी सुरक्षा योजना 2023 हैं जो छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने संचालित की हैं। छत्तीसगढ़ Noni Suraksha Yojana योजना यह हैं, कि इस योजना के तहत नवजात बच्चियों के परिवार (फैमिली) को लाभ मिलेगा। इस योजना को महिला तथा बाल विकास विभाग ने ही आरम्भ किया है, उनके ही द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेगा। आईये दोस्तों हम आपको इस निबंध में छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | CG Noni Suraksha Yojana Form की जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023-

दोस्तों अभी तक अपने पढ़ा की नोनी सुरक्षा योजना 2023 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निकाली गयी हैं, और यह जो योजना हैं, इसका प्रारम्भ महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालन किया जायेगा। यह जो योजना है, वो नवजात बच्चियों के लिए निकाली गयी हैं, इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर या कहे गरीब परिवार की बच्चियों को इस योजना के तहत शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद मिल सके। यह योजना खास तोर पर गरीब परिवार की बच्चियों के लिए हैं।

इस योजना के तहत जिन बच्चियों का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो उनके ही परिवार वालों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जब बालिका 12वीं पास कर लेगी तो उसे 18वर्ष की आयु पूरी होने पर 1 लाख की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार गरीब परिवार की बालिकाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए जागरूक रहेगी। इस योजना से बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं तथा अपना खुद का काम कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के महत्वपूर्ण बिंदु –

योजना का नाम छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना
योजना का उदेश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके भविष्य उज्जवल हो
श्रेणी राज्य सरकार की योजना
योजना आरम्भ वर्ष 1 अप्रैल 2014
शुरुवात की गयी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा
सम्बंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लाभ 1 लाख रुपये
लाभार्थी बालिकाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nonisuraksha.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के मुख्य लक्ष्य (objective)-

दोस्तों आपको बताएं तो इस योजना को लागू करने का सबसे बड़ा मुख्य कारण कन्या भूर्ण हत्या को रोकना हैं जो फ़िलहाल पहले के समय से अब बहुत काम हो गया हैं लोग बालिकाओं को बोझ न समझे इस लिए यह योजना लायी गयी अभी तक भारत सरकार ने बालिकों के भविष्य के लिए चिंतित होते हुए कई प्रकार की योजनाए देश में लागू की हैं ताकि की बालिकाएं शिक्षित हो कर अपने काम को अरे अर्थात किस पर बोझ ना बने अपना आत्मनिर्भर बन कर जिए।

यह योजना गरीब परिवार की बालिकाओं के लिए लायी गयी हैं इस योजना के तहत गरीब परिवार की बलोकाओं को शिक्षित कर उनका विकास हो उसके लिए उनके परिवार वालो को जागरूक किया जायेगा। छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के तहत जो धन राशि प्रदान होगी उससे वे आत्मनिर्भर बन सकती है भूर्ण हत्या और बाल विवाह जैसे अपराधों को कम किया जा सकता हैं। बालिकाओं को बालक के बराबर अधिकार मिलने चाहिए और समाज में उनको सामान अधिकार प्राप्त हो।

नोनी सुरक्षा योजना के लाभ 2023-

  1. नोनी सुरक्षा योजना के तहत जिन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो वो ही बालिकाएं इस योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।
  2. बालिका के 12वीं पास करने के बाद छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के तहत गरीब परिवार की लड़कियों को 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रादान की जाएगी।
  3. यदि वो बालिका गरीब परिवार से हो तो उसके जन्म के ही समय उसके परिवार वालो को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  4. नोनी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाली बालिका का भारतीय जीवन बीमा भी किया जायेगा जिसके अंतर्गत उसे 5 साल तक हर साल में 5000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

    Noni Suraksha Yojana ke Guidelines –

    1. इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को ही मिलेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद ही हुआ हो।
    2. योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता छत्तीसगढ़ के निवासी होने चाहिए यह सबके लिए अनिवार्य हैं।
    3. यदि आपकी पहली और दूसरी संतान भी बालिका हैं तो इस योजना के तहत आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
    4. यह योजना सिर्फ उन परिवार वालो के लिए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर अर्थात वे गरीब परिवार के हैं उनको इसका लाभ मिलेगा।
    5. अगर आपकी तीसरी संतान बालिका है और उससे पहले दूसरी संतान बालक हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
    6. यदि बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो तो आपके पास उस दिन का जन्म प्रमाण पत्र भी साथ होना चाहिए।
    7. यदि आपकी पहली और दूसरी संतान जुड़वाँ बालिकाएं होती हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य ही प्राप्त होगा।
    8. आपकी पहली और दूसरी संतान बालिका हैं तो आपको इसके सम्बन्ध मेंcg आंगनबाड़ी के जो कार्यकर्ता या फिर जो पंचायत सचिव होतें हैं उनसे सहायता के माध्यम से अपने आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर सकते हैं।
    9. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका गरीब रेखा कार्ड में मुखिया का नाम होना चाहिए।
    10. यदि आपकी दूसरी बालिका होती हैं तो आप फिर से आवेदन कर सकते है आपको आवेदन करना जरुरी होगा। इसके लिए आपको एक विकल्प चुनना होगा बालिका के माता-पिता को परिवार नियोजन का नियम अपनाना जरुरी होगा।

      CG Noni Suraksha Yojana ke लिए डाक्यूमेंट्स(दस्तावेज)-

      अभी तक अपने इसके लाभ तथा आवश्यक गाइडलाइन्स पड़ी इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो को जरुरत पड़ेगी देखते हैं क्या हैं वे डाक्यूमेंट्स –

      1. बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र
      2. आय प्रमाण-पत्र
      3. निवास प्रमाण-पत्र
      4. माता-पिता का प्रमाण-पत्र
      5. मोबाइल नंबर
      6. ईमेल आईडी
      7. बेटी का 12वीं पास सर्टिफिकेट
      8. नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन किया हुआ फॉर्म
      9. एक पासपोर्ट साइज फोटो
      10. बीपीएल राशन कार्ड या गरीब रेखा प्रमाण पत्र
      11. बैंक की पासबुक

        Noni Suraksha Yojana फॉर्म अप्लाई करे के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

        1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ Noni Suraksha Yojana की official website या महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
        2. जैसे ही वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आपके सामने इस साइट का होम पेज खुल जायेगा।
        3. होम पेज ओपन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
        4. आपको Noni Suraksha Yojana फॉर्म दिखायी देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
        5. ये जो फॉर्म आपके सामने खुलेगा उस पर बालिका के बारे में जानकारी पूछी जाएँगी उनको आप ध्यान पूर्वक पढ़े फिर जाकर आप भरे। इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे।
        6. फॉर्म भरते समय कोई गलती न करें।
        7. यदि आप फॉर्म को भरते समय गलती करते हैं तो आपका फॉर्म मान्य नहीं माना जायेगा। और आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
        8. Noni Suraksha Yojana का जब आप फॉर्म भरते हैं तो आपके पास डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
        9. जब आप फॉर्म में पूरी जानकारी भर देते हैं उसके बाद आप सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
        10. इस प्रकार आप cg नोनी सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Leave a Reply

× How can I help you?