ekYojana

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में गायों के संरक्षण के लिए यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना की शुरुआत की है। आपको बता दें की UP राज्य सरकार पुरे राज्य में 7 लाख से अधिक गायों के संतुलित आहार हेतु सम्पूर्ण भरण-पोषण की सुविधा प्रदान करेगी। योगी सरकार गायों के पालन के लिए पशुपालक को प्रति गाय के हिसाब से 900/- रूपये का अनुदान करेगी। अभिनव एम्बुलेंस योजना को योगी सरकार ने पिछले साल दिसम्बर में लांच किया था।

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं और पशुपालक हैं तो आप अभिनव एम्बुलेंस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। हमने आगे आर्टिकल में आपको योजना की पात्रता, दस्तावेज आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है। योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए आपसे अनुरोध है की हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश अभिनव एम्बुलेंस योजना

योजना का नाम उत्तर प्रदेश अभिनव एम्बुलेंस योजना
योजना किसके द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना से संबंधित विभाग पशुपालन विभाग
उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
लाभार्थी राज्य के गाय पशुपालक
उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में गायों के लिए गौशाला स्थापित करना,
गायों के मेडिकल स्वास्थ की जाँच टीकाकरण आदि से संबंधित डाटा एकत्र करना।
आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही घोषित की जायेगी
यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (Required Documents):

यदि आप उत्तर प्रदेश अभिनव एम्बुलेंस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास पशु के मेडिकल, टीकाकरण से संबंधित सभी कागजात होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड /पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक की बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स (जैसे: बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट आदि।)

UP अभिनव एम्बुलेंस योजना के लाभ एवं विशेषताएं:

  • अभिनव योजना के तहत पुरे राज्य में गायों को समय पर स्वास्थ सुविधा पहुँचाने के लिए 520 से अधिक एम्बुलेंस चलाई जाएगी।
  • योगी सरकार योजना के तहत 200 से अधिक वृहद गो संरक्षण केंद्र और 5500 से अधिक अस्थाई गोशालायें बनवाई जाएंगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना के तहत सुचना कॉल सेण्टर की स्थापना की जाएगी। यदि गाय बीमार या हादसे का शिकार हो जाती है तो सुचना मिलने के 15 मिनट के भीतर एम्बुलेंस तो तुरंत घटना स्थल पहुंचना होगा।
  • राज्य में योजना के कार्यान्वयन के लिए पशुपालन विभाग को राज्य सरकार की तरफ से बजट आवंटित किया जा चूका है।
  • सरकार गाय नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत पशुपालकों को मुफ्त में 3 बार गाय के गर्भाधान की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार योजना के तहत एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट गर्भाधान तकनीक का उपयोग करके 92% तक बछिया पैदा करेगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की ऐंब्रियो ट्रांसप्लांट तकनीक से पैदा होने वाली बछिया की दूध देने की क्षमता लगभग 20 लीटर होती है।
  • योजना के नियमों के अनुसार गायों की क्विक मेडिकल सर्विस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की बाराबंकी जिला योजना को लागू करने वाला पहला जिला है।
  • गायों के संरक्षण के लिए राज्य के पशुपालन विभाग में मेडिकल स्टाफ, पशु चिकित्सक, चालक, परिचालक आदि की नियुक्ति की जायेगी।

यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना का लाभ लेने हेतु आवशयक पात्रताएं (Eligibilities):

अभिनव एंबुलेंस योजना के लाभ हेतु आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होना जरूरी है जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • राज्य के पशुपालन केंद्र में गाय की सम्पूर्ण स्वास्थ जांच और सम्पूर्ण टीकाकरण किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक के पास स्वयं की पालन गाय होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ पशु के रूप में सिर्फ गाय के लिए है। गाय के अलावा अन्य पशु के लिए पशुपालक को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

    यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना के लिए आवेदन कैसे करें:

    दोस्तों आपको बता दें की फ़िलहाल अभी कोई उत्तर प्रदेश अभिनव एम्बुलेंस योजना की आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गई है। जल्द ही योगी सरकार यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट लांच करेगी। लेकिन तब तक आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार योजना के संबंध में कोई अपडेट लेकर आती है आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से सुचना प्रदान कर दी जायेगी। योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org के साथ। आप चाहें तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।



Leave a Reply

× How can I help you?