ekYojana

अटल आयुष्मान योजना 2022 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा शुरू किया गया है। योजना के माध्यम से राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इस योजना को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी “आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” को आगे बढ़ाने के लिए जारी किया गया है। Atal Ayushmaan Yojana के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य के समस्त 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के ईलाज हेतु निःशुल्क  स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। अतः योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड सरकार का एक ऐतिहासिक मजबूत कदम है जो राज्य में निवासरत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह सुविधा राज्य के सरकारी अस्पतालों (जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय सम्मिलित है) अटल आयुषमान योजना में निजी अस्पतालों में भी इलाज कराने की व्यवस्था उपलब्ध होगी जो योजना के तहत सूची में शामिल किये जायेंगे। इमरजेन्सी में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में बिना रैफर किये भी उपचार कराया जा सकता है। Atal Ayushman Yojana 2020 पूर्णतः कैशलैस एवं पेपरलैस है।

अटल आयुषमान योजना उत्तराखंड 2022

योजना का नाम अटल आयुष्मान योजना
योजना जारी की गयी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी राज्य के गरीब परिवार
वर्ष 2022
इलाज 5 लाख रूपए तक की निशुल्क सेवा प्रतिवर्ष
उद्देश्य निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट State Health Authority (uk.gov.in)

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2022 के लाभ व विशेषताएं

  • Uttarakhand Atal Ayushman Yojana के माध्यम से लाभार्थियों को 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत सभी लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा जिसके तहत सभी स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क प्राप्त होगी।
  • राज्य सरकार के द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने के लिए राज्य में 600 केंद्र स्थापित किये गए है।
  • उपचार के समय आधार कार्ड साथ में होना आवश्यक  है।
  • उत्तराखण्ड राज्य के समस्त परिवारों को चिकित्सालय में भर्ती होने पर निःशुल्क उपचार हेतु इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 104 हेल्प लाईन पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
  • राज्य में 23 लाख से अधिक परिवारों को योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • लाभार्थी एवं उसके परिवार के सदस्यों का विवरण योजना के लिए तैयार किये गये मोबाईल एप-(अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना) एवं वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
  • राज्य के नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होगी।

अटल आयुष्मान योजना 2022 की पात्रता

  • अटल आयुष्मान योजना के लिए उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार ही पात्र होंगे।
  • राज्य के वह परिवार योजना में पात्र नहीं होंगे जो CGHS सेन्ट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम में सम्मिलित है।
  • ट्रीटमेंट के दौरान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने पास गोल्डन कार्ड रखना आवश्यक है।
  • अगर गोल्डन कार्ड नहीं बना है तो लाभार्थी अपने राशन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड ,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य है ताकि उसी समय गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थी का नाम दर्ज कराते हुये उपचार दिया जा सके।
Atal Ayushman Scheme 2022 के दस्तावेज़
  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल आयुष्मान योजना 2022 में गोल्डन ऑफलाइन कार्ड कैसे बनवाये ?

राज्य के जो लाभार्थी अटल आयुषमान योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें गोल्डन कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • उत्तराखंड गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदक अपने नजदीकी Common Service Center (CSC) या फिर सरकारी चिकित्सालय केंद्र में जाना होगा।
  • गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आवेदक को अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड दस्तावेज साथ ले जाना अनिवार्य है।
  • जन सेवा केंद्र में लाभार्थी को अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को और गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शुल्क राशि को एजेंट के पास सबमिट करना है।
  • गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 30 रूपए का शुल्क लाभार्थी को जमा करना होगा।
  • पंजीकरण करने के कुछ ही समय बाद आपको गोल्डन कार्ड प्राप्त होगा।

Uttrakhand Atal Ayushmaan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऑनलाइन आवेदन को उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के मोबाइल ऍप के माध्यम से पूर्ण किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को आयुषमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपको होम पेज में I am eligibel के ऑप्शन में क्लिक करना है।

  • और next page में लॉगिन वाले ऑप्शन में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना है। अब आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा। ओटीपी नंबर जनरेट करके सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next page में state को सेलेक्ट करें। और सेलेक्ट कैटेगरी के ऑप्शन में राशन कार्ड सेलेक्ट करें। और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें। अब आप सर्च के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में परिवार का एलिजिबिटी विवरण दिखाई देगा।
  • Beneficiary Details लाभार्थी विवरण देखने के बाद CSC केंद्र के माध्यम से कार्ड का प्रिंट आउट निकाला जा सकता है।
  • अगर आपका नाम PM-JAY लाभार्थी सूची में है तो आप योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
  • लाभ उठाने के लिए कोई भुगतान या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • यदि आपको सूची में अपना नाम मिल गया है, तो आप “विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक कर के एच.एच.आई.डी. नंबर | आ.र.एस.बी.वाई. यू.आर.एन. के साथ एक sms प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप लाभार्थी पहचान के लिए किसी भी सार्वजनिक अस्पताल, सामुदायिक सेवा केंद्र या सूचीबद्ध निजी अस्पताल जा सकते हैं|
  • यदि लाभार्थी के परिवार का विवरण ऍप अथवा वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त हो जाता है तो आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • वह लाभार्थी सामुदायिक या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?