- April 19, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttarakhand
दोस्तों उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना लांच की है जिसके तहत जीतने वाले विजेता को उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ की इनामी राशि प्रदान की जाएगी। आपको बताते चलें उत्तराखंड सरकार ने पिछले महीने की तारीख 9 सितम्बर को कैबिनेट की बैठक की थी। कैबिनेट की इस बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य कर विभाग के द्वारा Bill Lao Inaam Pao Yojana लांच की जायेगी। उत्तराखंड सरकार चाहती है की लोग योजना में भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में बिलों को इकठ्ठा कर अपलोड करें।
आपको बताते चलें की उत्तराखंड राज्य में वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया। जैसा की आप जानते हैं की इस समय देश में त्यौहारी सीजन चल रहा है। लोग इस सीजन में जमके खरीदारी करते हैं। ऐसे में कई बार वस्तुओं की खरीदारी करते समय लोग GST बिल नहीं लेते जिसका फायदा दुकानदार उठाते हैं। दुकानदार द्वारा GST Bill ना लेने पर व्यापारी टैक्स की चोरी करते हैं। जिससे सरकार को GST टैक्स का नुकसान होता है। इसी नुकसान को रोकने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना को लांच किया गया है जिससे लोग ईमानदारी से अपना टैक्स भरें। आगे आर्टिकल में हमने आपको योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। आप योजना के बारे में आगे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।
बिल लाओ ईनाम पाओ योजना:
योजना का नाम | GST ग्राहक ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ |
योजना की शुरुआत किसके द्वारा शुरू की गई | उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा |
योजना से संबंधित विभाग | राजस्व कर विभाग |
योजना की प्रारम्भ तिथि | 1 सितम्बर 2022 |
योजना की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2023 |
योजना के लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | वस्तुओं की खरीद-बेच में GST बिल को बढ़ावा देना एवं बिल पर होने वाली टैक्स चोरी को खत्म करना |
GST ग्राहक ईनाम योजना से संबंधित वेबसाइट | gst.uk.gov.in |
योजना से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन | बिल लाओ ईनाम पाओ आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ |
कैसे करें BLIP UK Mobile एप्प डाउनलोड :
आपको बता दें की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत आपको सामान खरीद के सभी बिल उत्तराखंड राज्य सरकार के राज्य कर विभाग के द्वारा लांच की गई App BLIP GST UK या वेबसाइट gst.uk.gov.in पर जाकर अपलोड करने होंगे। आगे हमने आपको Blip GST UK App डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया step by step बताई है-
- Step 1: BLIP UK App डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store एप्प को ओपन करें।
- Step 2: App ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर BLIP UK टाइप करें। इसके बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
- Step 3: सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप App डाउनलोड के पेज पर पहुँच जाएंगे।
- Step 4: डाउनलोड पेज पर पहुँचने के आपको Install का बटन दिखाई देगा। App डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
- Step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद BLIP UK आपके फ़ोन सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जायेगी।
बिल लाओ इनाम पाओ योजना के जरूरी नियम
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड राज्य सरकार ने यह योजना मिठाई , रेस्टोरेंट , (मल्टी नेशनल एवं नेशनल फ़ूड चेन जैसे मैकडोनाल्ड, डोमिनोज, KFC, सबवे , कैफे कॉफी डे , कोस्टा कॉफी, पिज़्ज़ा हट, हल्दी राम , बर्गर किंग , डॉकिन्स, सागर रत्न आदी) के बिलों पर लागू नहीं होगी।
- आप ड्राई फ्रूट्स, non-Branded readymade garments, कपड़ा, साड़ी, Salons / ब्यूटी पार्लर, गेमिंग पार्लर , Laundry Service, Non-Branded Footwears, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि के बिलों पर GST ग्राहक ईनाम योजना का लाभ ले सकते हैं।
- GST ग्राहक ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ में भाग लेने हेतु आप न्यूनतम कर योग्य धनराशि (Excluding Tax) 200/- रूपये का बिल जमा करवा सकते हैं।
- योजना के तहत बिल B2C के द्वारा जारी किये हुए होने चाहिए तभी वह योजना हेतु पात्र माने जाएंगे।
- ग्राहक E-Commerce वेबसाइट (जैसे: फ्लिपकार्ट, अमेज़न , टाटा क्लिक आदि) से की जाने वाली Online शॉपिंग के बिल पर बिल लाओ इनाम पाओ योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- योजना हेतु विजेताओं का चयन मासिक लकी ड्रॉ एवं योजना के समाप्त होने के बाद मेगा लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।
- ग्राहकों को योजना में भाग लेने हेतु BLIP UK GST Mobile पर रजिस्टर कर बिलों को अपलोड करना होगा।
-
बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत मिलने वाले इनाम (Prize)
- आपको बता दें की योजना के नियमों के अनुसार सितम्बर 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 1,500 विजेता ग्राहकों का चयन हर महिने में होने वाले लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा।
क्रमांक पुरूस्कार (Prize) 1-500 मोबाइल 501-1000 स्मार्ट वॉच 1001-1500 ईयर फ़ोन/ ईयर बड्स - योजना के मेगा लकी ड्रॉ में होने वाले विजेताओं को मिलने वाले पुरुस्कार इस प्रकार से हैं –
क्रमांक पुरूस्कार (Prize) 1-18 Four Wheeler / Car (2+16=18) 19-38 Two Wheeler (20)
(200 to 350 CC)39-88 Electric Scooter (50) 89-188 Laptop (100) 189-388 Smart TV – 32 inch (200) 389-888 Tab (500) 889-1888 Microwave (1000)) - योजना के तहत ग्राहक को मिलने वाले पुरूस्कार सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही प्रदान किये जायेंगे। यदि कोई ग्राहक फर्जी बिल बनाते हुए पकड़ा जाता है और योजना का दुरूपयोग करता है तो राज्य प्रशासन के ग्राहक के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
- ग्राहक को अपलोड किये जाने बिल की एक कॉपी अपने पास रखनी अनिवार्य है।
- यदि योजना के तहत किसी तरह का विवाद होता है तो आयुक्त कर द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा।