ekYojana

मित्रों नमस्कार, मित्रों जैसा की आप सब जानते हैं की देश में आज भी अधिकांश लोग गरीबी में अपना जीवनयापन करते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने और गरीब होने के कारण ऐसे लोगों को मजदूरी या अन्य छोटे – मोटे कार्य कर अपना गुजारा चलाना होता है। कई बार हम यह भी देखते हैं की ऐसे गरीब मजदूर एवं श्रमिक अपने बच्चों को चाहकर भी अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं और बच्चों को अपनी शिक्षा के अधिकार से वंचित होना पड़ता है। लेकिन अब देश की केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने और हर किसी Student तक शिक्षा पहुंचाने हेतु का कार्य रही हैं। जिसके लिए सरकार देश भर में अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। आज हम आपको आर्टिकल में इन्हीं योजनाओं में से एक राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना उत्तराखंड (NSPU) के बारे में बताने जा रहे हैं।

राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना राज्य सरकार के द्वारा (UTTARAKHAND) निवासी गरीब बच्चों की उच्च और बेहतर शिक्षा तथा अच्छे भविष्य हेतु शुरू की गयी है। योजना के अंतर्गत पात्र स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप और सुविधायें दी जाएंगी। योजना का लाभ लेने के लिए आपको राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट grksscholarship.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। योजना के आवेदन के लिए पात्रता संबंधी दिशा – निर्देश, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आर्टिकल से संबंधित संबंधित जानकारियां
योजना का नाम राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना उत्तराखंड (NSPU)
योजना का आदर्श वाक्य “सब पढ़े – सब बढ़ें”
योजना से संबंधित राज्य उत्तराखंड
योजना से संबंधित संस्थान ग्रामीण रोजगार कल्याण संस्थान
योजना के लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के निवासी छात्र / छात्राएं
योजना के आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट grksscholarship.org
छात्रवृत्ति के आवेदन हेतु शुल्क 330/- रूपये (सभी वर्ग के छात्र / छात्राओं के लिए)
योजना के आवेदन हेतु प्रारम्भिक तिथि 20 अप्रैल 2022
योजना के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 मई 2022
योजना हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तिथि जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में संभावित

छात्रवृत्ति से संबंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु ईमेल आईडीINFO@GRKSSCHOLARSHIP.ORGयोजना का हेल्पलाइन नम्बर+918130103364
+917058007838योजना के संपर्क हेतु कार्यालय का पताA1, A2 SARYADNYA APARTMENT,K.KUTIR ROAD DONGRI PADA VIRAR WEST MUMBAI-401303

राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना में मिलने वाली राशि

प्रतियोगीता परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंक के अनुसार ही छात्रवृति की राशि दी जायेगी जो निम्नलिखित है।

अंक % देय राशि / माह कुल राशि समय अवधि
60 % से ऊपर 2,000/- रूपये 24,000/- रूपये 12 महीने
70 % से ऊपर 2,500/- रूपये 30,000/- रूपये 12 महीने
80 % से ऊपर 3,000/- रूपये 36,000/- रूपये 12 महीने
90 % से ऊपर 3,500/- रूपये 42,000/- रूपये 12 महीने

योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा का Syllabus for 11th, 12th, Diploma, Graduate, Post-Graduate (Tech/Non-tech) :-

योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक छात्र / छात्रा को निम्नलिखित परीक्षा को उत्रीण करना होगा जिसके सिलेबस के बारे में हम आपको नीचे टेबल के माध्यम से बता रहे हैं –

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
1 सामान्य अध्ययन (GS) 50 50
2 सामान्य ज्ञान (GK) 40 40
3 मानसिक क्षमता / तर्क शक्ति 40 40
4 अंग्रेजी 20 20
कुल 150 150
  • प्रतियोगी परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे होगी।
  • परीक्षा का माध्यम :- हिंदी तथा अंग्रेजी।
  • परीक्षा में किसी भी प्रकार से प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी।
  • परीक्षा केंद्र विद्यार्थी के गृह जिला के जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र रहेगा।

राष्ट्रिय साक्षरता छात्रवृत्ति उत्तराखंड योजना हेतु पात्रताएं एवं दिशा – निर्देश

योजना का लाभ लेने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा निर्धारित इन सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा। यह सभी पात्रताएं इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • आवेदक छात्र / छात्रा उत्तराखंड राज्य का / की निवासी होना / होनी चाहिए।
  • आवेदक छात्र / छात्रा उत्तराखंड राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से 10वीं क्लास पास किया हुआ होना चाहिए।
  • छात्रवृति की राशि 12 माह तक सभी लाभार्थियों को हर महीने के 01 तारिख (रविवार छोड़कर) को उनके बैंक खाते में ही दि जायेगी।
  • यदि ऑनलाइन भुगतान विफल होता है तो राशि आपके बैंक खाते में 7-10 कार्य दिवसों के भीतर वापस कर दी जाएगी।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • योजना हेतु आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जाएंगे।

योजना के आवेदन हेतु आवशयक दस्तावेज :-

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • छात्र / छात्रा का एक्टिव मोबाइल नंबर
  • पहचान के प्रमाण हेतु छात्र / छात्रा का आधार कार्ड / वोटर आई डी कार्ड
  • आवेदक की बैंक अकाउंट की डिटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • छात्र / छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी

उत्तराखंड राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना NSPU के लिए आवेदन कैसे करें

NSPU छात्रवृति योजना के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है

  • छात्रवृति योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप NSPU की आधिकारिक वेबसाइट grksscholarship.org पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर “Scholarship” का लिंक दिखेगा। योजना हेतु रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस नए पेज पर आपको योजना के आवेदन हेतु उत्तराखंड सेक्शन तहत दिए गए “Apply” के लिंक पर क्लिक करें।

  • link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद “Submit Scholarship Form” के बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट करें।
  • इस तरह से आपकी राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना उत्तराखंड के online आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

उत्तराखंड राष्ट्रिय साक्षरता छात्रवृति योजना के लिए लॉगिन की प्रक्रिया :-

  • योजना के लॉगिन हेतु सबसे पहले आप grksscholarship.org वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद “Login” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आप योजना के पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?