ekYojana

जैसे की आप सब जानते ही है की सरकार गरीब नागरिको की मदद करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ योजनाओ का शुभारम्भ करती है। वर्ष 2015 में जब अरुण जेटली ने वित् मंत्री का कार्यभार संभाला था तो उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा की थी। लेकिन इसका शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 8 मई 2015 को किया था। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को औपचारिक रूप से गरीब लोगो के लिए ही बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दुर्घटना बीमा कराया जायेगा। यदि किसी की मृत्यु हो जाती है और उन्होंने इस योजना में आवेदन किया है तो मृतक के परिवार को इस योजना के तहत 2 लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता दिए जायेंगे।

अगर आपने अभी तक इस योजना का आवेदन फॉर्म नहीं भरा हैं लेकिन आप इस योजना का लाभार्थी होने के इच्छुक हैं तो जल्द ही योजना हेतु आवेदन फॉर्म भर दें। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहें हैं। सुरक्षा बीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारा लेख ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवार को इस योजना में आवेदन करने के बाद हर वर्ष 12 रूपये का प्रीमियम भरना होगा। उसके बाद आप योजना का लाभ उठा सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना में अपाहिज हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत यदि किसी की मृत्यु सड़क दुर्घटना या कोई अन्य दुर्घटना हो जाती है तो जितना उन्होंने प्रीमियम जमा किया है या जितने भी रूपये का बीमा कराया होता है वो नॉमिनी को दे दिया जाता है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की किस प्रकार आप घर बैठे जीवन बीमा सुरक्षा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
अगर आपने अभी तक इस योजना हेतु आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो जल्द ही आवेदन करें। आप घर बैठे स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने हेतु आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं हैं आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। योजना अप्लाई प्रोसेस हमारे इस लेख में देख सकते हैं।

सुरक्षा बीमा योजना से संबंधित सूचनाओं के विषय में यहाँ आपको अवगत कराया जा रहा हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़े तथ्यों के विषय में जानना चाहते हैं तो दी गयी सारणी देखिये-

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
किसके द्वारा घोषणा की गयी वित् मंत्री अरुण जेटली द्वारा
लांच करने की तिथि 8 मई 2015
लाभार्थी देश के गरीब नागरिक
उद्देश्य आर्थिक सहयता
वर्तमान साल 2023
आवेदन का मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट jansuraksha.gov.in

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता –
अब हम आपको योजना आवेदन करने हेतु निर्धारित की गयी पात्रता के विषय में सूचित करने जा रहें हैं। इन निर्धारित पात्रताओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी सूचना पढ़िए –

जो भी उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करेंगे वे भारत के स्थायी निवासी होने चाहिए, चाहे वे किसी भी राज्य से हो।
आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है जो संचालित हो।
उम्मीदवार जब आवेदन पत्र भरेगा तो उसमे ऑटो डेबिट के लिए आपको इस सहमति पत्र पर हक्ष्तार करने होंगे।
जिन उम्मीदवारों ने पहले से ही अपना और अपने परिवार का जीवन बीमा कर रखा है वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते है।
हर वर्ष 31 मई को आपके बैंक खाते से स्वयं ही 12 रूपये का प्रीमियम कट जायेगा।
यदि आपने आवेदन किया है और आपने प्रीमियम नहीं भरा है तो आपका आवेदन रिन्यू नहीं किया जायेगा।

योजना आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
Pradhanmantri Suraksha Bima Yojana का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये गए हैं। इन निर्धारित दस्तावेजों के बारे में नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताया गया हैं-

आवेदक का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
मोबाइल नंबर
उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताएं –
आपको बैंक के द्वारा निर्धारित जीवन बीमा कम्पनी को संलग्न कर सकती है।
योजना के बाद आपको हर साल आवेदन फॉर्म रिन्यू करना होगा।
यह सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों की या किसी अन्य सामान्य बीमा कम्पनियो को प्रदान किया जाता है। जो आवश्यक मंजूरी के साथ समान उत्पाद पेश करते है और बैंक के साथ जुड़ जाते है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ –
अब हम आपको Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana से प्राप्त होने वाले लाभों के विषय में सूचित करने जा रहें हैं अगर आप इन विशेष लाभों के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप नीचे दी गयी सूचना पढ़ें –

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और गरीब लोगो को इस योजना का लाभार्थी बनाया जायेगा।
जो लोग ग्रामीण इलाके में निवास करती है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार उनको बीमा प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 1 वर्ष के कवर के साथ हर वर्ष नवीनीकृत किया जायेगा।
पीएम सुरक्षा जीवन बीमा योजना में आवेदन करने के बाद और हर वर्ष 12 रूपये के प्रीमियम भरने के बाद आप योजना के हकदार बन सकते है।
यह बीमा योजना मुख्य रूप से नागरिकों को जीवन सुरक्षा प्रदान करती है।
यदि किसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना याआस्कमिक मौत हो जाती है तो इस स्थिति में परिवार को चलाने के लिए सरकार द्वारा 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।
यदि अगर कोई व्यक्ति किसी भी अस्थायी तौर पर अपाहिज हो जाता है तो इस स्थिति में उसे 1 लाख की राशि प्रदान की जायेगी।
बैंक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अपने पसंद के किसी भी बीमा कंपनी के साथ संलग्न कर सकते है।
चाहे कितना ही गरीब व्यक्ति क्यों न हो वो प्रीमियम में आसानी से भुगतान कर सकते है।

पीएम सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य –
जैसे की आप सब जानते ही है की भारत एक विशाल देश है जहां अमीर गरीब सभी लोग निवास करते है लेकिन गरीब लोगो की संख्या अधिक है और सरकार गरीब लोगो को आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने की पूरी कोशिस करता है और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपना जीवन बीमा नहीं कर पाते और यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में उनका परिवार आर्थिक रूप से और कमजोर हो जाता है और आर्थिक संकट में उलझ जाता है और उनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने जीवन बिमा सुरक्षा योजना का आरम्भ किया है जिसका उद्देश्य ये है की यदि उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है और यदि व्यक्ति अपाहिज हो जाता है तो 1 लाख रुपए धनराशि देती है।
भारत में लगभग 20 प्रतिशत लोगो का जीवन बीमा है और इन लोगो का आंकड़ा बढ़ाने के लिए मोदी जी ने गरीब लोगो को आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का निश्चय किया है। आपको बता दे ये योजना भारत में सभी के लिए है जो एक बहुत ही अच्छी पहल है। ये योजना खासकर गरीब लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखकर इसके नियम पॉलिसी तय किये गए है। इस योजना में वे लोग आवेदन नहीं कर सकते जिन्होंने पहले से ही अपना जीवन बीमा कर रखा है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें​?
यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप किसी भी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है। आप ऑनलाइन मोड़ में भी आवेदन कर सकते है, जो आवेदन करने का बहुत ही आसान तरीका है। आप घर बैठे योजना हेतु आवेदन कर सकते है, हम आपको आवेदन की प्रक्रिया बता रहे। आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है। आइये देखते हैं इन स्टेप्स के जरिये –

सबसे पहले आप प्रधानमंत्री जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
जैसा कि आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं –
इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर क्लिक करना होगा।
आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं –
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। आपको एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करते ही आपके सामने अपनी भाषा चयन करने के लिए विकल्प आएंगे।
इसके बाद आपको अपनी भाषा के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म उसी भाषा में आजायेगा।
इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ई -मेल आईडी, नाम, पता आदि पूछी जानकारी भर दे।
सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
उसके बाद अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फॉर्म जमा कर दे।
इस प्रकार आपकी यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।



Leave a Reply

× How can I help you?