ekYojana

दिल्ली सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा मजदूरों के लिए लेबर कार्ड (श्रम कार्ड) बनाये जा रहे हैं। अगर आप भी दिल्ली के निवासी हैं और एक श्रमिक हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती हैं। आप भी दिल्ली लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म Delhi Shrmik Card Form 2023 में आवेदन करवा सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार द्वारा राज्य के श्रमिकों के लिए दिल्ली लेबर कार्ड योजना 2023 शुरू की है। जिसके माध्यम से दिल्ली में जिनके पास भी अभी तक श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड नहीं है वे घर बैठे या किसी नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना कार्ड बना सकते हैं। ये कार्ड उन लोगों के लिए बनाये जा रहे हैं। जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपने गुजर बसर करते हैं इसी से उनका परिवार चलता है।

इस कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो कि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं। यह असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को दिए जाता है। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का यह कार्ड बनता है। इस कार्ड को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ श्रम कार्ड आदि। आज हम आपको इसे कार्ड के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे कि किस प्रकार आप इस कार्ड को बना सकते हो। इस कार्ड के लिए आपको क्या डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी।

दिल्ली लेबर कार्ड उद्देश्य

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीयन के लिए दिल्ली सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट की शुरआत की है। जिसके माध्यम से दिल्ली के श्रमिकों को ऑनलाइन आवेदन करने में मदद मिलेगी। लेबर कार्ड आवेदन करने के तुरंत ही आपको यह कार्ड मिल जाता है। जिसे आप उसी समय प्रिंट करके रख सकते हो। यह कार्ड हर मजदूर वर्ग में शामिल व्यक्ति का बनाया जाता है जो की श्रम विभाग के अंतर्गत आता है। ये कार्ड एक मजदूर पहचान पत्र होता है जिसमें मजदूर का व्यक्तिगत डाटा पंजीकृत होता है। इस कार्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि राज्य में मजदूरों की संख्या अधिक है और ये लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। आजकल महँगाई के चलते मजदूरी से मिले पैसों से घर का खर्च चलना मुश्किल हो जाता है। राज्य सरकार द्वारा इसी बात को ध्यान में रखते हुए मजदूर वर्ग के लिए ये योजना चलाई है।

योजना का नाम दिल्ली लेबर कार्ड
विभाग दिल्ली श्रम विभाग
लाभार्थी राज्य का मजदूर वर्ग
उम्र सीमा 18 से 60 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
डाउनलोड फॉर्म download pdf
ऑफिसियल वेबसाइट click here

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीयन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पात्र
  • मोबाइल नम्बर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक

Delhi Shrmik Card कौन-कौन बना सकता है

अगर आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको ये जानना ज़रूरी होगा कि कौन लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं तो नीचे आपको इसी के बारे में जानकारी दी गई है इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे – पेंटर, प्लंबर, ड्राइवर, कारपेंटर, दर्जी, कुम्हार, लुहार, बढ़ई, वेल्डर, मिस्त्री, इलेक्ट्रिशन, पालदार, सीमेंट धोने वाले मजदूर, माकन बनाने वाले मजदूर/मिस्त्री, सड़क बनाने वाले, पुताई करने वाले, कुआँ, बाँध बनाने वाले, खेत में कार्य करने वाले आदि। अगर आप किसी भी प्रकार का कार्य कर रहे है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली लेबर कार्ड पंजीकरण कैसे करें जानें

अगर आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हों तो आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

  • अब आपके सामने इनका होमपेज ओपन होगा जिसमें आपको Register on e-shram पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना आधार से लिंक हुआ, मोबाइल नंबर एंटर करना है और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक कर देना है।
  • अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप एंटर करके रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपका ई-श्रम पोर्टल पर साल रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अब आपको Confirm to enter other details पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन, एजुकेशन डिटेल, अपना व्यवसाय, बैंक डिटेल्स आदि भरनी होगी।
  • जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं वो सभी अपलोड होंगे जिसके बाद आपको Submit कर देना है।
  • अब आपके नंबर एक ओटीपी आएगा जिसे आप बॉक्स में एंटर करके Confirm करना होगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर अपना E-Shram कार्ड दिखाई देगा और यहाँ पर डाउनलोड UAN पर क्लिक करना है, आपका शर्म कार्ड डाउनलोड हो चुका है अब आप इसे प्रिंट करा सकते हैं। जो कुछ इस प्रकार दिखता है।

दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे

अगर आपने भी दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर लिया है या फिर आपका कार्ड बन चुका है तो आप लोग इस कार्ड के फायदे भी जान लीजिये कि इसका फायदा आपको और आपके परिवार को किस प्रकार से मिलता है जो की इस प्रकार से है-

  • श्रमिक को दिल्ली सरकार की तरफ से एक साइकिल निःशुल्क दी जाती है।
  • अगर श्रमिक का घर नहीं है तो उसे घर बनाने में आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • श्रमिक की पत्नी के गर्भवती होने पर उन्हें 15000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।
  • अगर किसी श्रमिक के बच्चे पढाई में बहुत अच्छे हैं स्कूल में अच्छा स्कोर करते हैं तो उन्हें भी आगे पढ़ने में मदद के तौर पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • श्रमिक को इस कार्ड के साथ जीवन बीमा पालिसी भी दी जाती है।
  • श्रमिक की अगर 2 बेटियां हैं तो उनकी शादी के लिए सरकार 50 हजार रूपये की सहायता राशि देती है।


Leave a Reply

× How can I help you?