ekYojana

कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण शहरी छेत्रो में रहने वाले बेरोज़गार ग्रामीणों को रोज़गार देने के उद्देश्य से झारखण्ड सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस Jharkhand Mukhyamntri Shramik Rojgar Yojana 2024 के तहत मनरेगा की तर्ज पर श्रमिक मजदूरों को 100 दिन के रोज़गार की गारंटी भी दी जायगी।

झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी  ने झारखण्ड की आर्थिक व्यवस्था सुधारने के 15 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना आरंभ की है। इस योजना के माध्यम से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी , सरकारी आश्रय में रहकर पिछले तीन वर्षो से नई योजना के पात्र होंगे। इस योजना में इच्छुक आवेदक का मनरेगा योजना में पंजीकरण नहीं होना चाहिए।

योजना का नाम झारखण्ड श्रमिक रोजगार योजना
वर्ष 2024
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
लाभार्थी प्रवासी मजदूर
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभ श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
श्रेणी झारखण्ड सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

यदि आप झारखंड के निवासी है तब ही आप इस योजना में पंजीकरण करा सकते है अनयथा नहीं, इस ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर अब तक बहुत से  बेरोज़गार ने पंजीकरण करा लिया है। जिसकी संख्या दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. ये बेरोज़गारो को रोज़गार देने में सफल हो रहा है|

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

    पात्रता मानदंड

    • Shramik Rojgar Yojana का लाभ केवल झारखंड का स्थायी निवासी ही ले सकता है।
    • योजना का लाभ केवल 15 साल से 55 वर्ष की आयु वाले ही व्यक्ति ले सकता है।
    • इस योजना में उन प्रवासी मजदूरों को ही रखा जायगा , जिन्होंने 1 अप्रैल  2015 से पहले  अलग -अलग राज्यों से आ कर किसी भी राज्य में रहना शुरू किया है।
    • ग्रामीण छेत्रो के आवेदक के पास मनरेगा कार्ड नहीं होना चाहिए।

      आवेदन कैसे करे?

      राज्य के वे लोग जो ऑनलाइन MSY में अपना आवेदन करना चाहते है, तो बहुत आसानी से कर सकते है उसके लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे

      • इसके लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना (MSY) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
      • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट होम पेज पर ‘Application’ मेन्यू पर क्लिक करने के बाद ड्राप डाउन लिस्ट में से ‘Apply For Job Card’ पर क्लिक करना होगा।
      • उसके बाद आपके सामने आवेदन हेतु एक फॉर्म खुल जायगा,जहाँ पर आपको माँगी गयी सभी जानकारी जैसे – पता , जिला , शहरी ,स्थानीय निकाय आदि  देनी होगी।
      • इसके साथ ही सभी जानकारी उस सदस्य की देनी है जिसको कार्ड बनवाना है ,उसका ही नाम , जन्म तिथि , आदि का विवरण देना होगा।
      • उसके बाद ‘मैं उपरोक्त से सहमत हूँ ‘चेक बॉक्स पर क्लिक करके चित्र में दिए गए कैप्चा कोड को भर दे।


Leave a Reply

× How can I help you?