- July 31, 2024
- Posted by: ekYojana
- Category: Bihar
केंद्र तथा सभी राज्य सरकार भारत में घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बिहार हर घर बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे घरो तक बिजली पहुचायी जाएगी जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन-यापन करने के बाद अभी तक बिजली के कनेक्शन नहीं ले पाए हैं। ऐसे सभी परिवारों को Har Ghar Bijli Yojana Bihar 2024 के तहत मुफ्त में बिजली के कनेक्शन लगवाए जायेंगे।
बिहार हर घर बिजली योजना
बिहार भारत में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों में से एक है। यहां पर बेरोजगारी तथा गरीबी एक बड़ी समस्या है जिस कारण बिहार में अधिकतर गरीबों के पास घर में बिजली की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इस समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना की शुरुआत की है इस Har Ghar Bijli Yojana Bihar के माध्यम से बिहार के ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के परिवारों के घर घर तक फ्री में बिजली के कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे।
योजना का नाम | Har Ghar Bijli Yojana Bihar |
आरम्भ की गई | बिहार सरकार के माध्यम से |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | प्रत्येक घर में बिजली की उपलब्धता देना |
श्रेणी | बिहार सरकार योजना |
उद्देश्य
हमारे देश के बिहार राज्य में राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बिहार सरकार ने Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों के घरों तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे।
लाभ तथा विशेषताएं
- बिहार राज्य में राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बिहार सरकार ने Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2024 की शुरुआत की है।
- इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों के घरों तक बिजली के कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे।
- बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 50% गरीबी रेखा से ऊपर ऐसे परिवार हैं जिनके पास बिजली कनेक्शन उपलब्ध है इनकी संख्या करीब 50 लाख है।
- बिहार के घर-घर में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना की शुरुआत की है
- इसके साथ ही बिहार हर घर बिजली योजना के माध्यम से बिजली कनेक्शन प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा परन्तु मासिक बिजली खपत का भुगतान लाभार्थी को स्वयं करना होगा।
- इस योजना के माध्यम से बिहार के ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के परिवारों के घर-घर तक फ्री में बिजली के कनेक्शन पहुंचाए जाएंगे।
पात्रता मानदंड
- केवल बिहार का स्थायी निवासी ही बिहार हर घर बिजली योजना का लाभ ले सकता है।
- जिन परिवारों के घर में पहले से बी बिजली कनेक्शन है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- इच्छुक आवेदक हितग्राही दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से कवर्ड नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
बिहार हर घर बिजली योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते है तब हर घर बिजली योजना बिहार के तहत आवेदन की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको बिहार हर घर बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।इस पेज पर आपको “नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा,अब आपके सामने निम्नलिखित ऑप्शन खोलकर आएंगे।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको कंजूमर सुविधा एक्टिविटी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- दिए गए विकल्पों में से आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज तथा डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा।
- वहाँ से आपको जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा, अब आपके मोबाइल पर प्राप्त हुए ओ०टी०पी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- ओ०टी०पी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा,इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप बिहार हर घर बिजली योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।