ekYojana

बिहार सरकार ने अपने राज्य के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का शुभारंभ किया है। राज्य के जिन भी किसानों की फसलें बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई हैं यहां उनकी फसलों का काफी नुकसान हुआ है उन किसानों को सरकार के तहत प्रति हेक्टेयर अधिकतम ₹13500 की अनुदान राशि प्रदान करेगी।

कृषि इनपुट अनुदान योजना

भारत सरकार बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहायता मापदंडों के अनुसार प्रदान करेगी। जिन भी किसानों को बाढ़ या ओलावृष्टि से फसल की क्षति का सामना करना पड़ा है उन्हें Krishi Input Subsidy Scheme के तहत प्रति हेक्टेयर वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए ₹6800 और प्रति हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र के लिए ₹13500 एवं कृषि योग्य भूमि जहां बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो के लिए प्रति हेक्टेयर ₹12200 की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा।

योजना का नाम कृषि अनुदान योजना
आरम्भ की गई बिहार सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी बिहार के किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य फसलों के नुकसान पर प्रति हेक्टेयर सहायता मुहैया
लाभ किसानों को फसलों के नुकसान पर सहायता
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

बिहार में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती करके अपना जीवन यापन करता है। ऐसे भी किसानों के लिए फसलों का प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान उनके जीवन को कठिन बना देता है। ऐसे में नुकसान के चलते कई किसान तो आत्महत्या भी कर लेते हैं। यही कारण है कि बिहार सरकार ने किसानों की इन समस्याओं को देखते हुए Krishi Input Subsidy Scheme 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत वर्षा आंधी एवं ओलावृष्टि से फसल को होने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा इन किसानों को 13500 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

 लाभ

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024 के तहत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा।
  • 3 इंच से अधिक बालू/गाद जमा होने वाली कृषि योग्य भूमि के लिए Krishi Input Subsidy Yojana के तहत 12,200 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत एक किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है।
  • इस योजना में प्रभावित किसान को Krishi Input Subsidy Scheme के तहत न्यूनतम 1000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
  • बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना 2024 के तहत सब्सिडी की राशि डीबीटी के जरिए दी जाती है, ऐसे में आधार कार्ड के जरिए ही आपके खाते में पैसा भेजा जाएगा।
  • राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो Krishi Input Subsidy Yojana के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

    पात्रता मानदंड

    • केवल बिहार राज्य का स्थाई निवासी ही इस Krishi Input Subsidy Scheme के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
    • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

    आवश्यक दस्तावेज

    • किसान के पास एलपीसी/भूमि रसीद/वंश/जमाबंदी/बिक्री पत्र होना चाहिए।
    • खेती के दस्तावेज
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर
    • साथ ही वास्तविक कृषक के मामले में स्वयं की भूमि + बटाईदार के पास भूमि दस्तावेज के साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

      आवेदन प्रक्रिया

      बिहार राज्य के जिन भी किसानों का भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण उनकी फसलों का नुकसान हुआ है निम्नलिखित चरणों का पालन कर बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

      • सबसे पहले आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • इस पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करानी होगी। पंजीकरण संख्या दर्ज कर लेने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
      • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे आपका नाम, आयु, पता, आधार संख्या, पंचायत, किसान की श्रेणी, डीओबी, पिता का नाम, आदि। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के दूसरे भाग की ओर बढ़े।
      • यहां आपको अपनी भूमि की जानकारी भरनी होगी जैसे भूमि का क्षेत्रफल, किसान का प्रकार एवं फसल के नुकसान का कारण। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के तीसरे भाग की ओर बढ़े।
      • फॉर्म के तीसरे भाग में आपको उपलब्ध कराई गई जगह में खेती योग्य भूमि का विवरण भरना होगा।
      • इसके बाद घोषणा भाग भरें और ओटीपी बटन पर क्लिक करें। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरे और सबमिट का बटन दबाएं।
      • अंत में किसान को सब घोषणापत्र का चयन करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
      • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को समेट कर दें और आप के पंजीकरण की संख्या आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी। इस संख्या को किसी कागज पर नोट करके सुरक्षित रख ले।


Leave a Reply

× How can I help you?