ekYojana

राज्य के किसानो को सिंचाई संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। राज्य के सभी किसानो को इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी, इस कार्य के भली भांति संचालन हेतु सरकार द्वारा केबल के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी लाईन का विस्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना

राज्य के किसानो को सिंचाई संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 16 सितंबर को मंत्री परिषद द्वारा मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। राज्य में कृषक और कृषकों के समूह को इस योजना के माध्यम से 3 हॉर्स पावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इस योजना का संचालन 2 वर्षों तक किया जाएगा।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी
उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान करना
लाभ मध्य प्रदेश राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसान नागरिको को सिंचाई संबंधी सुविधा प्रदान करना है, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सभी हितग्राही किसान आसानी से खेती कर सकेंगे। अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाईन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना Mukhyamantri Kisan Mitra Yojana के तहत वितरण कंपनी द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त इसके माध्यम से राज्य के सभी किसानो को अधिक क्षमता के पंप कनेक्शन की सुविधा इस योजना के तहत प्रदान की जा सकेगी,

लाभ और विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 16 सितंबर को मध्य प्रदेश में मंत्री परिषद की बैठक में Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana को आरंभ करने की घोषणा की गई है।
  • राज्य में कृषक या कृषकों के समूह को 3 हॉर्सपावर या अधिक क्षमता की स्थाई कृषि पंप कनेक्शन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इसके अंतर्गत अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाईन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना  वितरण कंपनी द्वारा इस योजना के तहत की जाएगी, जिसके माध्यम से राज्य के सभी पात्र किसानो को सिंचाई करने में सुविधा होगी।
  • करीब 2 वर्षो तक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जाएगा, इसके प्रथम वर्ष में 10,000 पंपों के लक्ष्य को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।
  • मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश के राज्य में आरंभ होने से अब राज्य के सभी पात्र किसान आसानी से अपने खेतों में पंप कनेक्शन के माध्यम से सिंचाई करने में सक्षम हो सकेंगे।
  • सभी हितग्राही किसानो को आर्थिक स्थिति में इस योजना के माध्यम से सुधार होगा, इसके साथ ही किसानो की फसले भी हरी भरी होंगी।

    पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
    • केवल राज्य के कृषक एवं कृषकों के समूहो को ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
    • आवेदक किसान के पास पंप कनेक्शन प्राप्त करने हेतु खेती योग्य भूमि होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • जमीन से संबंधित दस्तावेज
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • बैंक खाता विवरण
      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • किसान कार्ड आदि

         आवेदन कैसे करे? 

        राज्य के वह सभी नागरिक जो मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना मध्य प्रदेश का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। क्योकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने हेतु अभी केवल स्वीकृति दी गई है, अभी राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लागू नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को भी आरंभ नहीं किया गया है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने से जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा तो हम  आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?