- February 24, 2024
- Posted by: ekYojana
- Categories: Central Govt Schemes, Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से छात्रों की उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य में ऐसे बहुत से छात्र है, जो आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है। ऐसे छात्र इस Medhavi Chhatra Yojana के अंतर्गत अपना आवेदन करके लाभ हासिल कर सकते है। राज्य के जिन छात्रों ने शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं की परीक्षा में 70% से ज्यादा अंक हासिल किए है, एवं सीबीएससी, आईसीएसई बोर्ड के तहत 85% से अधिक अंक प्राप्त किए है,
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
इस योजना के अंतर्गत जिन छात्रों ने शिक्षा मंडल माध्यम से बारहवीं की कक्षा में 70% से अधिक अंक हासिल किए है, एवं सीबीएससी, आईसीएसई बोर्ड से 85% से अधिक अंक हासिल किए है, उन्हें Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana (MMVY) के माध्यम से स्नातक की पढ़ाई बिना किसी शुल्क के कराई जाएगी। इसके लिए सभी पात्र छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया है। इच्छुक छात्र MP मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना |
आरम्भ की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 में |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश राज्य के योग्य छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता |
श्रेणी | मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
मध्यप्रदेश में रहने वाले सभी योग्य छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करके अपने राज्य के विकास को सुनिश्चित करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य के साथ ही राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) की शुरुआत की है। राज्य में ऐसे बहुत से छात्र है जो होनहार होते हुए भी अपनी आगे की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है, फलस्वरूप उनका भविष्य उज्जवल होने की जगह बेरोजगारी की तरफ चला जाता है। राज्य सरकार द्वारा जारी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के माध्यम से सभी योग्य छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर पाएगे। इस योजना के सफलतापूर्वक लागु होने से राज्य में बेरोजगारी कम होगी, और आने वाले समय में राज्य विकास की और अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत छात्रों की शिक्षा का सारा खर्चा राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
लाभ तथा विशेषताएं
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा Medhavi Chhatra Yojana Madhya Pradesh का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत योग्य छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- राज्य में रहने वाले ऐसे छात्र है जो आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, वह इस योजना की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते है।
- Medhavi Chhatra Yojana माध्यम से मेधावी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लाभ हासिल कर सकते है।
- जिन छात्रों ने किसी भी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करके अच्छे अंक हासिल किए है, जैसे की 70% से अधिक, उन्हें छात्रवृति का लाभ इस योजना से प्राप्त होगा।
- आवेदन करने के बाद योग्य छात्रों की आगे की पढ़ाई का सारा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
- Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana (MMVY) के अंतर्गत छात्र छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश निशुल्क मुहैया कराया जाएगा, और पाठ्क्रमो के लिए अलग से शुल्क प्रदान किया जाएगा।
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में भी दाखिला लेने के लिए सरकार छात्र को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
पात्रता
इस योजना के हिस्सा बनने के लिए छात्रों को इन पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा:-
- मध्य प्रदेश में रहने वाले छात्र ही Medhavi Chhatra Yojana Madhya Pradesh के तहत आवेदन करके आर्थिक सहायता लेने के पात्र होंगे।
- जो छात्र छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन कर रही है, उनके परिवार की सालाना आय छे लाख से कम ही होनी चाहिए।
- जिन छात्रों के अंक निर्धारित अंको के बराबर होंगे, केवल वही इस छात्रवृति का लाभ लेने के योग्य माने जाएगे।
- Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana (MMVY) का लाभ लेने के लिए आपके पास पर्याप्त दस्तावेजो का होना आवश्यक है।
- अगर कोई छात्र इंजीनियरिंग के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसे जेईई मेंस परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल करना होगा।
- अच्छा रैंक हासिल करने पर सरकार अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 150000 रुपए अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में से जो भी कम हो, प्रदान किया जाएगा।
- जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र एवं राज्य शासन के मेडिकल अथवा डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है, उन्हें भी इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।
- राज्य भर में जितने भी विश्वविद्यालयों, एवं संस्थानों में ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम संचालित किए जाते है, इस सब पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदक के पास नीचे बताए दस्तावेजों का होना आवश्यक है:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- समग्र आईडी कार्ड
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- बारहवी कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल प्रमाण पत्र
- कॉलेज/ विश्वविद्यालय से प्रमाणित पत्र
- पहचान पत्र
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया
राज्य के जो भी इच्छुक छात्र इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए अपना आवेदन करना चाहते है, वह नीचे बताई गई सरल प्रक्रिया का पालन करे:-
- सबसे पहले आपको MP मेधावी विद्यार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- अब इस पेज पर आपके सामने “पंजीकरण फॉर्म” खुल जाएगा। जिसमे आपको पूछे गए सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने है, जैसे आपका नाम, जेंडर, जन्म मिति, माता-पिता का नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि।
- सभी विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भर कर “चेक फॉर वेलिडेशन” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने पंजीकरण फॉर्म को दुबारा चेक करना है, और “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया का पालन करके आपका पंजीकरण सरलता से पूरा हो जाएगा।