ekYojana

इस योजना के तहत आवेदन करने से क्या सच में ही फ्री सिलाई मशीन प्राप्त होगी या नहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस योजना को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कहा जा रहा है कि जरूरतमंद महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मुफ्त सिलाई मशीन, इस योजना के तहत प्रदान की जा रही है। इस वीडियो को देखने के पश्चात देश की बहुत सी महिलाऐं इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है,

फ्री सिलाई मशीन योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की महिलाओ को इस योजना के माध्यम से मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता व अन्य जानकारी भी इस वीडियो के माध्यम से बताई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फोटो साथ ही महिला का फोटो तथा सिलाई मशीन का फोटो इस वायरल होने वाली वीडियो के तहत लगाया गया है।

योजना का नाम फ्री सिलाई मशीन योजना
आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ भरण पोषण के लिए आय के अतिरिक्त अवसर प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

  • इस (फेक) फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं हैं, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सिलाई मशीन दी जाएगी।
  • फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य है कि की महिलाओ को सिलाई मशीन के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए जाये ताकि वह अपना गुजारा कर सके।
  • (Fake) पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतगर्त प्रधानमंत्री चाहते थे कि महिला घर बैठे कमाई करके ठीक जीवन यापन करें और आत्मनिर्भर वे शाक्त बने।
  • इस योजना के अंतगर्त ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में सुधार आएगा।
  • Free Silai Machine Yojana के अंतगर्त महिलाएं अपने बच्चों का अच्छे से पोषण कर  सकेंगी।

    पात्रता मानदंड

    इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार पूरा करना होगा: –

    • इस योजना के अनुसार आवेदन करने वाली महिलाओ की आयु 20 से 40 वर्ष होना आवश्यक है, अन्यथा वे इस तोजना के पात्र नहीं होंगी।
    • इस योजना के अनुसार श्रमिक महिलाओ के पति की वार्षिक आय 120000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये ही प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Silai Machine Yojana) के तहत पात्र होंगी।
    • इस योजना के अनुसार देश की विधवा और विकलांग महिलाये भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।

    (Fake) फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • आयु प्रमाण पत्र
    • आय प्रमाण पत्र
    • पहचान पत्र
    • अगर विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
    • अगर कोई महिला विधवा है तो उसका निरीक्षक विधवा प्रमाण पत्र
    • समुदायक प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर।

    फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 में आवेदन कैसे करे ?

    बताते चले की केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की कोई स्कीम लांच नहीं की गयी है। सोशल मीडिया में वीडियोज के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। इस तरह की एक स्कीम तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य स्तर पर चलायी गयी थी जिसको केंद्र की नरेंद्र मोदी जी की सरकार का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है। यहा तमिलनाडु की फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन का तरीका बताया गया है। वह नागरिक जो तमिलनाडु के स्थायी निवासी है केवल वह ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है।

    • सबसे पहले आपको तमिलनाडु सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
    • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद, आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड आदि को भरना होगा।
    • सभी जानकारी भरने के बाद, आपको अपने आवेदन फॉर्म में एक फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी और अपने सभी दस्तावेज अपने संबंधित कार्यालय में भेजने होंगे।
    • इसके बाद, आपका आवेदन फॉर्म कार्यालय अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। सत्यापन के बाद, आपको एक मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?