ekYojana

देश के किसानों को निशुल्क कुट्टी मशीन का लाभ प्रदान करने हेतु कडबा कुट्टी मशीन योजना का आरंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, राज्य के ऐसे पशुपालक जिनके द्वारा गाय, भैंस को पाला जाता है उन सभी नागरिको को हरा चारा काटने हेतु कुट्टी मशीन सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से बांटी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में कड़ाबा कुट्टी मशीन इस योजना के माध्यम से पात्र पशुपालको को प्रदान की जाएगी, सभी इच्छुक नागरिको के द्वारा ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।

पशुपालन का व्यवसाय करने वाले देश के किसानों को लाभ प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा Kadba Kutti Machine Yojana को आरंभ किया गया है, पशुओं को बारीक और हरा चारा खिलाने के लिए इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में कड़ाबा कुट्टी मशीन प्रदान की जाएगी। बहुत बार यह देखा जाता है कि किसानो के पास अधिक पशु होने के कारण उन्हें अधिक चारे की आवश्यकता होती है, इस योजना के माध्यम से प्राप्त मशीन के माध्यम से किसानो को चारे के काट पीस में सुविधा प्राप्त होगी। केंद्र सरकार द्वारा कड़ाबा कुट्टी मशीन के लिए पशुपालन का व्यवसाय करने वाले लोगों को इस योजना के माध्यम से 100% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जोकि करीब 20 हजार रुपए तक है।

योजना का नाम कडबा कुट्टी मशीन योजना
आरम्भ की गई केंद्र और राज्य सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के किसान और पशुपालक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं का चारा काट पीस के लिए मुफ्त में मशीन उपलब्ध करवाना
लाभ पशुपालकों को पशुओं का चारा काट पीस के लिए मुफ्त में मशीन उपलब्ध कराई जाएगी
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं

उद्देश्य 

कडबा कुट्टी मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को पशुओं का चारा काट पीस के लिए मशीन प्रदान करना है, देश के ऐसे नागरिक जिनके द्वारा पशुपालन का व्यवसाय किया जाता है उन सभी किसानो को कड़ाबा कुट्टी मशीन की जरुरत होती है।  इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है, पशु कड़बा या अन्य चारे को पूरा नहीं खाते हैं, जिस वजह से किसानो के द्वारा कड़ाबा कुट्टी मशीन से बारीक काट कर चारा खिलाया जाता है, इससे दुधारू पशुओं के दूध में वृद्धि के साथ साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

लाभ और विशेषताएं 

  • देश के किसानों और पशुपालकों को केंद्र सरकार द्वारा कडबा कुट्टी मशीन योजना के माध्यम से मुफ्त में कड़ाबा कुट्टी मशीन का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसानों को कुट्टी मशीन के लिए केंद्र सरकार द्वारा करीब 20,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि को सरकार द्वारा सभी हितग्राही नागरिको के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।
  • किसानो के द्वारा ऑटोमेटिक और हाथ दोनों से चलने वाली कुट्टी मशीनो को इस योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से खरीदा जा सकता है।
  • इसके साथ ही सभी किसान कड़ाबा कुट्टी मशीन योजना का लाभ प्राप्त कर अपने पशुओं के लिए अच्छा और कई तरह के चारों की कुट्टी आसानी से बना सकते है।
  • देश के ऐसे किसान या पशुपालक जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुट्टी मशीन  खरीदने में असमर्थ है, उन सभी किसानो को पशुपालको को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।

     पात्रता 

    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
    • देश के ग्रामीण क्षेत्र के किसान और पशुपालक ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
    • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी उन्हें इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि प्राप्त हो सकेगी।
    • उम्मीदवार के पास 10 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
    • इसके अतिरिक्त किसान या पशुपालक के पास कम से कम दो पशु होने चाहिए।
    • वह किसान जिनकी आय 2 लाख रुपए से कम है, उन सभी किसानो के द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • निवास प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • आधार कार्ड
      • बैंक खाता विवरण
      • कुट्टी मशीन का बिल
      • मोबाइल नंबर
      • पशुओं का इंश्योरेंस
      • जमीन से संबंधित दस्तावेज आदि

        कडबा कुट्टी मशीन योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

        देश के वह सभी किसान नागरिक जो Kadba Kutti Machine Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने हेतु इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है:-

        • सबसे पहले आपको अपने राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
        • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नया पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
        • यहां आपको कडबा कुट्टी मशीन योजना 2023 के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
        • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक विवरण को दर्ज कर देना है, सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
        • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने पंजीकरण संख्या आ जाएगी, इसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।
        • इस पंजीकरण संख्या से आप भविष्य में अपने पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकेंगे, इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।


Leave a Reply

× How can I help you?