ekYojana

सभी गौशालाओं के विकास एवं उत्थान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UP Gaushala Yojana 2023 की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गौशालाओं के विकास के लिए आर्थिक साहयता प्रदान की जाती है। इस योजना से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है जैसे:- इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि।

उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 

योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 को सम्पूर्ण राज्य में लागू किया गया है, जिसके माध्यम से प्रदेश में स्थित लगभग 498 गौशालाओं का श्रेष्ठ प्रबंध किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इन सभी गौशालाओं को लाभान्वित करने हेतु कई प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसके माध्यम से गौशालाओं के विकास हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी UP Gaushala Yojana के अंतर्गत गौशालाओं में कार्य करने वाले नागरिकों को प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु गौशाला प्रबंधकों को अपने गौशाला का पंजीकरण प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश के तहत करवाना आवश्यक होगा।

योजना का नाम यूपी गौशाला योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी प्रदेश में स्थित गौशाला
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य राज्य में में स्थित गौशालाओं का विकास करना
लाभ वित्तीय सहायता
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थित प्रत्येक गौशालाओं का विकास एवं उत्थान करना है। इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं के श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु वित्तीय सहायता के साथ ही गौशालाओं में कार्य करने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे, जिससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यूपी गौशाला योजना के लाभों को प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार द्वारा उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध होने से उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी दफ्तरों अथवा विभाग के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी,

लाभ और विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश गौशाला योजना 2023 का शुभारंभ यूपी राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के गौशालाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस योजना को संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 लागू किया गया है।
  • वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 498 गौशालाएँ उपस्थीत है, जिसके बेहतर प्रबंधन का कार्य इस योजना के तहत किया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु सभी गौशालाओं को पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
  • यूपी सरकार द्वारा गौशालाओं का पंजीकरण प्रदेशित गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gaushala Yojana 2023 के माध्यम से प्रदेश में स्थित गौशालाओं का विकास एवं उत्थान करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं के श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु गौशालाओं में कार्यरत नागरिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को भी संचालित किया जाता है।

    पात्रता

    • यूपी गौशाला योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए नागरिकों को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश के केवल पंजीकृत गौशाला ही लाभ पाने के लिए पात्र माने जायेंगे।

    आवश्यक दस्तावेज

    • उम्मीदवारों द्वारा गौशाला में रखी गयी गायों के वंशो का विवरण प्रपत्र
    • आवेदकों के गौशाला के लिए उपलब्ध भूमि संबंधी अभिलेखों की प्रति
    • इसके साथ ही संस्था के सोसाइटी पंजीकरण प्रमाण पत्र, उद्देश्य एवं नियमावली की छायाप्रति
    • अभिलेखों के रखरखाव, पत्राचार आदि के रख-रखाव के लिए अधिकृत न्याय के लेख/प्रस्ताव की एक प्रति
    • गौशाला की वर्तमान प्रबंधन समिति में उत्तरी अधिकारी को नियमित करने के लेख या प्रस्ताव की प्रति
    • इसके अलावा गौशाला पंजीकरण के लिए संस्था की कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव की प्रति
    • गौशाला के खर्च का विवरण
    • संस्था के कार्यकारी निकाय द्वारा गौशाला के पंजीकरण हेतु प्रस्ताव की प्रति
    • सोसायटी के बैंक खाते का विवरण
    • गौशाला की स्थापना के संबंध में लेख/प्रस्ताव की प्रति
    • समिति के पैन कार्ड और आधार कार्ड की कॉपी
    • घोषणा पत्र पर सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर

      रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

      उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिक जो UP Gaushala Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

      • सबसे पहले आपको प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
      • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- गौशाला का नाम, स्थापना तिथि, जिला, आवेदक का नाम, पिता का नाम, ईमेल आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
      • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेंगे।
      • उसके पश्चात आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे:- यूजर आईडी एवं पासवर्ड के विवरण दर्ज करके लॉगिन कर लेना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक आवेदन पत्र प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
      • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। उसके बाद आपको माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
      • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?