ekYojana

इस योजना के माध्यम से तुहर सरकार तुहर द्वार योजना जैसी सुविधाओं की ऑनलाइन उपलब्धता कराई जाएगी। जैसा कि आप जानते हैं देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि आप सभी केंद्र एवं राज्य सरकारे इस लॉकडाउन के चलते सभी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। ऐसा ही एक प्रयास Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana के तहत किया गया है। इस तुहर सरकार तुहर द्वार योजना 2023 ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप बहुत आसानी से डुप्लीकेट लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता परिवर्तन सहित लाइसेंस संबंधित 10 सेवाएं एवं स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित 12 सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

तुहर सरकार तुहर द्वार योजना

तुहर सरकार तुहर द्वार योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के लाखों लोग घर बैठे परिवहन विभाग से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन विभाग Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana 2022 के माध्यम से राज्य के नागरिकों को स्मार्ट कार्ड आधारित ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र से संबंधित 22 परिवहन सेवाओं की सुविधा घर बैठे प्रदान करेगा। यह सभी सुविधाएं आवेदकों एवं वाहन स्वामियों के घर के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी। परिवहन विभाग ने Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana के लिए एक आधिकारिक पोर्टल www.parivahan.gov.in शुरू किया है।

नाम तुहर सरकार तुहर द्वार योजना
आरम्भ की गई छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य लॉकडाउन में परिवहन सम्बंधित सुविधाओं की घर पर उपलब्धता
लाभ घर बैठे 22 परिवाहन सेवाएं
श्रेणी राज्य सरकार की योजनाएं

उद्देश्य

जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति में सभी लोगों का बाहर निकलना कठिन हो गया है। ऐसे में लोगों को घर तक सभी व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं पहुंचाना उनके लिए बहुत लाभकारी होगा एवं यह कोरोना के प्रभाव को कम करने में भी कार्य करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इसी उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ तुहर सरकार तुहर द्वार योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत परिवहन विभाग में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग से संबंधित उपाय सुविधाओं को घर तक पहुंचाने की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं के लिए अब आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

लाभ एवं विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ तुहर सरकार तुहर द्वार योजना का शुभ आरंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 1 जून 2021 को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया।
  • Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana के संचालन का कार्यभार छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग को सौंपा गया है।
  • डुप्लीकेट लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता परिवर्तन सहित लाइसेंस से संबंधित 10 सेवाएं Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana के तहत ऑनलाइन आपके घर पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इसके साथ ही आप Tuhar Sarkar Tuhar Dwar के माध्यम से स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन जैसे वाहनों से संबंधित 12 सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आप नए वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन, नया ड्राइविंग लाइसेंस एवं पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी सीधे अपने पंजीकृत पते पर 7 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
  • तुहर सरकार तुहर द्वार योजना 2022 के माध्यम से स्वैच्छिक आधार पर प्रमाणीकरण से प्रवाहन सेवाएं तत्काल प्राप्त की जा सकेगी।
  • छत्तीसगढ़ भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके परिवहन विभाग ने अपनी ऑनलाइन सुविधाओं को शुरू किया है।
  • परिवहन विभाग ने Chhattisgarh Tuhar Sarkar Tuhar Dwar के सुगम संचालन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 75808-08030 भी जारी कर दिया है।

    तुहर सरकार तुहर द्वार योजना के लिए लॉगिन करने की प्रक्रिया

    यदि आप छत्तीसगढ़ परिवहन पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

    • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
    • अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करे और एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा।
    • इस पेज पर आप एक लॉगिन फॉर्म देख सकते है। इस फॉर्म में अपनी यूजर आईडी  एवं दिया गया कोड दर्ज करके सबमिट का बटन दबाये।
    • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करके सबमिट का बटन दबाना होगा ओस इस प्रकार आपके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?