ekYojana

श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार देने के उद्देश्य से यूपी गोपालक योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से सभी लाभार्थी युवा अपना रोजगार का शुरू कर सकते है जैसे : स्वयं का डेयरी फार्म इत्यादि। UP Gopalak Yojana 2024 के माध्यम से मिलने वाला लाभ केवल उन बेरोज़गारो को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम पाँच पशु हों। इसके इलावा इस योजना से जुडी हर प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया गया है।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना

राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए की धनराशि ऋण के तौर पर मुहैया कराई जाएगी, जिसके माध्यम से लाभार्थी युवा अपने खुद का डेयरी फॉर्म खोल सकेंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश के केवल ऐसे पशुपालकों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास न्यूनतम 10-20 पशु हो एवं इनमें से कम से कम 5 पशु गाय-भैंस होने चाहिए। यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत पशुपालक को 10 पशुओ के संगणना के अनुसार 1.5 लाख रुपये की लागत से पशुशाला का निर्माण स्वयं करना होगा। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना अनिवार्य होगा।

योजना का नाम यूपी गोपालक योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी राज्य के बेरोजगार युवा
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन
उद्देश्य स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान करना
लाभ ऋण की सुविधा
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

यूपी गोपालक योजना 2024 का उद्देश्य

योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। वर्तमान समय में राज्य के एक बड़े वर्ग के शिक्षित युवा नागरिक बिना किसी रोजगार अथवा व्यवसाय के खाली बैठे हुए है। यूपी गोपालक योजना के माध्यम से ऐसे नागरिकों को उनके खुद के स्वरोजगार के रूप में डेरी फार्म स्थापित करने हेतु 9 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे, जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में भारी गिरावट आएगी एवं राज्य की उन्नति होगी।

लाभ

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 का आरंभ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा नागरिकों को डेयरी फार्म के माध्यम से रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जाता है।
  • राज्य सरकार की इस योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को उनके खुद के डेयरी फार्म स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से 9 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध किया जाता है।
  • योगी सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी Uttar Pradesh Gopalak Yojana UP के लाभ राज्य केवल ऐसे नागरिकों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास कम-से-कम पाँच दुधारु पशु होंगे।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को 10 -20 पशु रखने वाले पशुपालकों द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत पशुपालकों को केवल दुधारु पशु ही रखने होंगे, जिसमें गाय अथवा भैंस के पालन का निर्णय स्वयं पशुपालक का होगा।
  • यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पशुपालकों को पशुओं की खरीदारी पशु मेला से करना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा पशुपालक को 10 पशु के हिसाब से लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से पशुशाला का निर्माण स्वयं करवाना होगा।

    यूपी गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

    राज्य के ऐसे पात्र इच्छुक नागरिक जो Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचें दिए गए सरल चरणों का पालन करना अनिवार्य होगा:-

    • सबसे पहले आपको आपके नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाना होगा। इसके बाद आपको उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
    • अब आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे।
    • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ माँगी गयी सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर देना होगा। अब आपको आवेदन पत्र एवं संलग्न किये गए दस्तावेजों को उसी चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर देना होगा।
    • अब संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र को ’’पशु चिकित्सा अधिकारी’’ के पास भेजा जायेगा। उसके पश्चात आपके आवेदन पत्र को निदेशालय में भेजा जायेगा।
    • इसके बाद एक चयन समिति, जिसमें सी.डी.ओ अध्यक्ष, सी.वी.ओ सचिव एवं नोडल अधिकारी आदि शामिल होगें, के माध्यम से आपके आवेदन पर विचार किया जायेगा।
    • यदि समिति द्वारा आपके आवेदन पत्र को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपका UP Gopalak Yojana 2024 के तहत आवेदन हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?