- December 20, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttarakhand
हमारे राज्य की सरकार कई योजनाओं को लागू करती रहती है, जिससे की उसके राज्य का और भी विकास हो सके, ऐसी योजनाओ से उस राज्य के लोगों को सीधा फायदा होता है। ऐसी ही एक सराहनीय योजना जिसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू किया है, अटल आयुष्मान योजना का नाम दिया गया है। Atal Ayushman Yojana के तहत एक लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य के गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी या राज्य के 175 सरकारी और निजी अस्पतालों को इसमें शामिल किया गया है।
अटल आयुष्मान योजना
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयुष्मान उत्तराखंड योजना को अटल आयुष्मान योजना का नाम बदलने की मंजूरी दे दी गई है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान योजना के तहत, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सभी लोग 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्राप्त करेंगे। लोग अब किसी भी सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों या स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में नकद रहित और पेपरलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं। इस सराहनीय Uttarakhand Atal Ayushman Yojana की तहत राज्य के लगभग 18 लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसकी सहायता से गरीब परिवार अपना इलाज करा पाएगे,
योजना का नाम | अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड |
आरम्भ की गई | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना |
लाभ | 5 लाख की सहायता राशि |
श्रेणी | उत्तराखंड सरकारी योजनाएं |
उदेश्य
यह योजना भी पंजाब राज्य में चल रही आयुष्मान भारत योजना की तरह ही राज्य के लोगो को अपने बीमारी का इलाज करवाने के लिए 5 लाख रूपये का निशुल्क चिकत्सा सुविधा प्रदान करती है। इस तरह ही Atal Ayushman Yojana भी लोगो को आर्थिक रूप से मदद करती है जिसके माध्यम से परिवार में चाहे कितने भी सदस्य हो महिला अथवा पुरुष, सभी अपना इलाज आसानी से करवा सकेंगे।
उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना विशेषताएं और लाभ
- Uttarakhand Atal Ayushman Yojana के माध्यम से गरीब परिवार किसी भी अस्पताल में 500000 तक का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार प्राप्त कर सकते है ।
- सरकार द्वारा 600 सार्वजनिक संस्थानों में गोल्डन कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है, जहां लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है
- अटल आयुष्मान योजना 2024 के तहत उत्तराखंड के लोग गंभीर बीमारियों का सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकते हैं|
- यह योजना बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करती है और स्वास्थ्य प्रणाली पर वित्तीय बोझ को कम करती है ,जिससे लोगो की आर्थिक रूप से भी मदद होती है ।
- राज्य के नागरिक को अगर जरुरत पड़ेगी तो सरकारी अस्पताल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और बेस अस्पताल में रेफर किया जाएगा |
- इस Atal Ayushman Yojana 2024 के अंतर्गत वह इनमें से किसी एक अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।
- गंभीर बीमारियों का इलाज भी इस योजना के माध्यम से कवर किया जाएगा ।
- लाभार्थी किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए सीधे 104 हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकता है।
- सरकार द्वारा लागु इस योजना की मदद से उत्तराखण्ड राज्य के लगभग 23 लाख परिवारों को सामान्य एवं गम्भीर बीमारी के इलाज हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
- राज्य के लोगो को अपना गोल्डन कार्ड भी बनवाना होगा, इस गोल्डन के माध्यम से ही लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करवा सकेंगे, इस कार्ड से उन्हे सहायता मिलेगी।
- इस Atal Ayushman Yojana 2024 के तहत पात्र लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्य लाभ ले सकते हैं, किसी भी आयु के लिए कोई मापदंड नहीं है।
पात्रता
- सरकार द्वारा लागु इस Uttarakhand Atal Ayushman Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- केवल गरीब परिवारों अथवा जरुरतमंदो को ही इस सुविधा का पात्र माना जायेगा।
- जब भी कभी उपचार कराना हो उस समय लाभार्थी को अपना गोल्डन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में रखना चाहिए।
- किसी कारणवश अगर लाभार्थी का गोल्डन कार्ड पूर्व में नही बना है तो लाभार्थी को राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र /आधार कार्ड पहचान पत्र हेतु साथ ले जाना आवश्यक होगा, तभी वह अपना इलाज करा पाएगा।
- उत्तराखंड राज्य के वह परिवार जिन्होंने सीजीएचएस अथवा केन्द्रीय या अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा अपना नामकरण कराया है, वह इस अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड में लाभ नहीं ले पाएगे।
- आवेदन करते समय अपना ओरिजनल दस्तावेज साथ रखे, तभी आप इस अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड 2024 के तहत आवेदन कर पाएगे।
दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- NFSA राशन कार्ड .
- वोटर आई डी कार्ड
- निवास का स्थाई प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र,
- SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी. HH ID
अटल आयुष्मान योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
आप निम्नलिखित विकल्पों का पालन करके इस अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे आपको अटल आयुष्मान योजना उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज दिखाई देगा।
- होम पेज पर जाने पर आपको अपने परिवार की पात्रता जांचने का विकल्प दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर अगला पेज खुल जाएगा।
- जैसे ही आप परिवार खोज पृष्ठ पर पहुंचेंगे, आपसे परिवार के बारे में प्रासंगिक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- यदि आप मोबाइल नंबर या नाम से खोज रहे हैं, तो एक जिला चयन अनिवार्य है, जैसा कि आपके एनएफएसए (राशन कार्ड) या मतदाता पहचान पत्र द्वारा खोजा जा रहा है।
- इस फॉर्म में मोबाइल नंबर, नाम, जिला, एनएफएसए राशन कार्ड, एमएसबीवाई कार्ड नंबर, वोटर आईडी 2012, एसईसीसी 2011, पीपीएफ नंबर आदि जैसी सभी जानकारियां होती हैं।
- यदि परिवार के विवरण MSBY कार्ड नंबर, SECC 2011, या NFSA राशन कार्ड के माध्यम से ज्ञात नहीं हैं,
- तो दूसरा विकल्प 2012 की मतदाता सूची पहचान संख्या का उपयोग करके अपना नाम खोजना है।
- अगर आप एनएफएसए या राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड 2012 से सर्च कर रहे हैं तो आपको अपना नाम देना होगा।
- इसलिए MSBY कार्ड नंबर जिला चयन अनिवार्य नहीं है। फॉर्म मोबाइल नंबर, नाम, जिला, एनएफएसए राशन कार्ड और एमएसबीवाई कार्ड नंबर जैसी सभी जानकारी मांगता है और पेंशनभोगी को कार्ड और वोट आईडी भी भरना होगा।
- वोटर लिस्ट में नाम सर्च करने के बाद यदि आपके परिवार का विवरण वेबसाइट पर आ जाता है तो उस विवरण में अंकित NFSA ID अथवा MSBY ID अंकित होगी।
- इस NFSA ID अथवा MSBY ID आईडी के आधार पर आप अपने और परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। यदि आपके परिवार का विवरण मोबाइल ऍपऔर ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाते है तो आपको कही भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की करने की आवश्यकता नहीं होगी।