ekYojana

नए दौर में पारंपरिक उद्योगों का पुनः विकास करके देश में बढ़ रही बेरोजगारी को खत्म करने के प्रयोजन से स्फूर्ति योजना का आरंभ किया गया है। समय के साथ-साथ नागरिक अपने पारंपरिक एवं पुश्तैनी उद्योगों से दूर होते जा रहे है, इसी वजह से वह अपना रोजगार बाहर तलाश करते है। बाहर काम न मिलने से एवं महामारी जैसी समस्या आने से बहुत से नागरिकों का रोजगार छूट जाता है, ऐसे में अपना रोजगार होने से नागरिक अपना जीवन यापन सही ढंग से कर पाएगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने SFURTI Yojana को शुरू किया है, जिसे MSME यानि सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्योग के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। 5 जुलाई 2019 को देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन जी ने संसद में स्फूर्ति योजना 2023 के बारे में यह बताया है कि बांस, खादी, शहद, गोंद जैसे पारंपरिक उद्योगों को फिर से चलन में लाने के लिए 100 नए समूह तैयार किए जाएंगे। इन समूहो के माध्यम से लगभग पचास हजार हस्त कारीगरों को रोजगार का लाभ मिलेगा।

स्फूर्ति योजना

साल 2005 में SFURTI Yojana 2023 यानि स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज की शुरुआत की गई थी, जिसके माध्यम से पुरे देश भर में पारंपरिक उद्योगों को दुबारा से विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही नागरिकों को भी इन पुश्तैनी एवं पारंपरिक उद्योगों की तरफ प्रोत्साहित किया जाएगा। स्फूर्ति योजना के अंतर्गत सभी उद्योगों का विकास करने के लिए इन्हे फंडिंग का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके इलावा कारीगरों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार उचित ट्रेनिंग का लाभ भी उपलब्ध कराएगी। जिससे वह अपने काम को और भी ज्यादा अच्छे से एवं सही ढंग से करने के साथ-साथ सीख भी पाऐंगे। केंद्र सरकार द्वारा SFURTI Yojana के लिए 2.3 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है, जिसकी मदद से सभी पारंपरिक उद्योगों का एक सामान विकास किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जितने भी कारीगर शामिल होंगे उन्हे दूसरे उद्योगों को सीखने का मौका भी प्रदान किया जाएगा,

योजना का नाम स्फूर्ति योजना
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य के सभी पात्र हस्त कारीगर
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करके विकास की और अग्रसर करना
लाभ फंडिंग के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य

अन्य देशों की तरह अपने देश को विकास की और अग्रसर करने के उद्देश्य से ही भारत की सरकार ने स्फूर्ति स्कीम 2023 को शुरू किया है, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार का एक मात्र प्रयोजन अपने नागरिकों को पौराणिक एवं पारंपरिक उद्योगों के साथ जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार पारंपरिक ढंग से काम कर रहे उद्योगों को और भी ज्यादा विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता एवं फंडिंग के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करने जा रही है। फलस्वरूप देश के नागरिकों को जीवन यापन करने के लिए स्थाई रोजगार मिलेंगे और वह अपने पुश्तैनी कार्यो के साथ भी जुड़े रहेंगे। सभी आवेदनकर्ता कारीगरों को SFURTI Yojana के माध्यम से बेसिक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि उन्हें काम करने में आसानी हो सकें।

स्फूर्ति योजना के अंतर्गत होने वाले लाभ एवं इसकी विशेषताएं

  • देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीता रमन जी द्वारा 5 जुलाई 2019 को SFURTI Scheme की घोषणा की गई है।
  • जिसके अंतर्गत पुरे देश भर में ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज का पुनः विकास किया जाएगा, और कारीगरों को रोजगार का लाभ मिलेगा।
  • देश में पारंपरिक ढंग से काम करने वाले कारीगरों को अपने उद्योगों का विकास करने के लिए कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सभी पात्र कारीगरों को आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा, तांकि उन्हें काम करने में आसानी हो सके।
  • SFURTI Scheme 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार ग्रामीण उद्योगों को बढ़ाने के लिए 100 नए समहू बनाएगी, जिससे पचास हजार कारीगरों को रोजगार प्रदान किया जा सकेगा।
  • पुरे देश भर इस योजना के सफल कार्यरत हो जाने से रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी एवं बेरोजगारी की दर में गिरावट देखने को मिलेगी।
  • केंद्र सरकार ने स्फूर्ति योजना 2023 को सफलता से जारी करने के लिए 2.3 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस योजना का संचालन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत किया जाएगा।
  • बांस, खादी तथा ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े सभी कारीगरों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
  • भारत सरकार सभी पात्र कारीगरों को उनकी क्षमता का विकास करने के लिए उचित प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।
  • सभी लाभार्थीओ को SFURTI Yojana के माध्यम से फंडिंग का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह अपने उद्योग को और भी विकसित कर सकेंगे।
  • आवेदनकर्ता कारीगर को इस योजना के माध्यम से एक करोड़ रुपए से लेकर 8 करोड रुपए तक की फंडिंग धनराशि का लाभ प्रदान किया जा सकता है।

     पात्रता मानदंड 

    केंद्र सरकार द्वारा स्फूर्ति स्कीम 2023 के लिए कोई खास मानदंड नहीं जारी किए है, पर आवेदनकर्ता कारीगर को अपना आवेदन करते समय नीचे बताई बातों का ध्यान रखना होगा:-

    • आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए, और इसे प्रमाणित करने के लिए उसके पास अपना स्थाई निवासी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
    • आवेदनकर्ता नागरिक कारीगर होना चाहिए, जो ट्रेडिशनल एवं पारम्परिक इंडस्ट्रीज में काम करता श्रमिक हो।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • वोटर ID कार्ड
      • पैन कार्ड
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • ड्राइविंग लाइसेंस
      • मोबाइल नंबर
      • आय प्रमाण पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • बैंक पास बुक

        आवेदन प्रक्रिया 

        भारत देश में रहने वाले हस्त कारीगर जो इस योजना की मदद से अपने कार्य को और विकसित करना चाहते है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन करना होगा और जिसकी सरल प्रक्रिया नीचे बताई गई है:-

        • सबसे पहले आपको स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
        • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “अप्लाई फॉर न्यू प्रपोसल” के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा।
        • इस पेज पर अब आपको अपनी एजेंसी टाइप का चुनाव करना है और इसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज प्रदर्शित हो जाएगा।
        • अब इस नए वेबपेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा। आपको इसमें पूछी गई सारी जानकारी को दर्ज करना है, और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
        • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक कर देना है, और इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया सरलता से पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?