ekYojana

अरुण जेटली जी द्वारा गोबर-धन योजना 2023 शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से ग्रामीण छेत्र किसानो से गोबर तथा फसल अवशेषो को खरीदा जायेगा। जिसका उपयोग कर कम्पोजीशन के माध्यम से बायोगैस या बायो सीएनजी गैस बनाई जायगी। योजना के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य, कल्याण केंद्र खोलने ,ग्रामीण व्यापर केन्द्रो के लिए बुनयादी ढांचे में सुधार गांवों और शहरों के बीच बेहतर संपर्क और उच्च शिक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए अन्य निर्णय भी ले रही है। इस लेख में हम आपको GOBAR-Dhan Yojana 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तब इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

गोबर-धन योजना

जिसके अंतर्गत भारत के कई जिलों के कई राज्यों को चुना गया है। भारत के ग्रामीण छेत्रो के किसान भाइयो की आय दुगनी करने के लिए योजना में आवेदन हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। योजना के तहत ग्रामीण किसानो से अपषिष्ट पदार्थ जैसे -गोबर, भूसा ,पत्ते आदि को कम्पोस्ट कर बायो गैस बनाई जायगी।

योजना का नाम गोबर धन योजना
वर्ष 2023
आरम्भ की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य गौ धन का उपयोग करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

ग्रामीण छेत्रो में अत्यधिक गंदगी फैली रहती है, जिसको आंतरिक रूप से नष्ट नहीं किया जाता है केवल एक जगह से दूसरी जगह डाल दिया जाता है। इन सभी अपशिष्टों को आंतरिक रूप से खत्म करने के साथ- साथ किसानो से सरकार दुवारा खरीद कर बायोगैस या CNG बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से किसानो की आय में बढोत्तररी होगी साथ ही ग्रामीण छेत्रो से प्रदूषण भी कम होगा। गेल्वेनाइज़िंग ऑर्गनिक बायो –

लाभ

  • सभी अपशिष्टों को आंतरिक रूप से खत्म करने के साथ- साथ किसानो से सरकार दुवारा खरीद कर बायोगैस या CNG बनाई जाएगी।
  • इसके माध्यम से साथ ही सरकार दुवारा की गयी इस पहल के अंतर्गत स्वछता क़ायम होगी, जिस कारण बीमारियाँ भी कम फैलेगी।
  • भारत के ग्रामीण छेत्रो के किसान भाइयो की आय दुगनी करने के लिए योजना में आवेदन हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया
  • गोबर-धन योजना 2023 हेतु केंद्र सरकार 60% तथा राज्य सरकार 40% का फण्ड उपलब्ध करेगी।

विशेषताएं

  • ग्रामीण छेत्रो में गोबर गैस प्लांट व्यक्तिगत ,सामुदायिक ,सेल्फ हेल्प ग्रुप गोशाला एनजीओ  स्तर पर स्थापित किये जायेगे।
  • केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दुवारा हर जिले में एक कलेक्टर बनाया जायेगा तथा एक कलेक्टर में 700 कलक्टर्स बनाये जायेगे।
  • योजना के तहत ग्रामीण किसानो से अपषिष्ट पदार्थ जैसे -गोबर, भूसा ,पत्ते आदि को कम्पोस्ट कर बायो गैस बनाई जायगी।

    योजना के दस्तावेज़ (पात्रता)

    यदि आप भी GOBAR- Dhan Yojana Online में आवेदन करना चाहते है, तब आपके पास नीचे लिखे हुए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए यदि आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट भी नहीं है तब आप इस योजना का लाभ नहीं उठा है।

    • आधार कार्ड
    • ईमेल -आईडी
    • मोबाइल नंबर
    • आय प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आवेदक देश का ग्रामीण हो
    • केवल किसान भाई ही योजना में आवेदन कर सकते है।

      गोबर-धन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

      राज्य के वे लोग जो ऑनलाइन गोबर-धन योजना में अपना आवेदन करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है उसके लिए नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करे।

      • सबसे पहले गोबर-धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
      • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
      • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायगा। इस पेज पर आपको sign up का विकल्प चुने।
      • जहां एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा आपको पूछी गयी जानकारी जैसे – Personal Details , Address Details , Registration Details आदि दर्ज करनी होगी।
      • मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे। ताकि कही गलती न हो जाये।
      • उसके पश्चात आपको सबमिट बटन पर दबाना होगा।
      • इस प्रकार आपका गोबर-धन योजना 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायगी।


Leave a Reply

× How can I help you?