ekYojana

हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों के लिए समय-समय पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयत्न करती रहती है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने हरियाणा ई कर्मा योजना का शुभारंभ किया है। आज हम यहां आपको अपने इस लेख के माध्यम से Haryana eKarma Yojana से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि eKarma Haryana क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया। यदि आप भी हरियाणा राज्य से संबंध रखते हैं और अपने रोजगार की तलाश में है तो आपको हरियाणा ई-कर्मा योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी अवश्य जान लेनी चाहिए।

हरियाणा ई कर्मा योजना 

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फ्री लैंसिंग से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। यह ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए सरकारी कॉलेजों में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना भी की गई है। Haryana eKarma Yojana फ्रीलांसिंग उद्यमिता रोजगार आदि को बढ़ावा देगी। इन उत्कृष्टा का केंद्रों का उत्कृष्टता संचालन एपवर्क आईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जोकि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को इंटरनेट आधारित फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से संबंधित ट्रेनिंग भी प्रदान करेगा। इन फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म में upworks.com, guru.com, freelancer.com आदि जैसे फ्री लॉन्चिंग प्लेटफार्म शामिल है। इस योजना के तहत एपवर्क लगभग 3000 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग प्रदान करेगा,

योजना का नाम हरियाणा ई कर्मा योजना
आरम्भ की गई हरियाणा सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना
श्रेणी हरियाणा सरकारी योजनाएं

हरियाणा ई कर्मा योजना का उद्देश्य

eKarma Haryana को शुरू करने के पीछे हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत छात्रों को अपनी कमाई शुरू करने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस कमाई के माध्यम से लाभार्थी छात्र अपनी पढ़ाई का खर्च स्वयं उठाने के लिए सक्षम होंगे और इसके साथ ही राज्य की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। Haryana eKarma Yojana के सफल कार्यान्वयन से राज्य में कई नए स्टार्टअप भी खुलेंगे।

लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा ई-कर्मा योजना के तहत राज्य के छात्रों को फ्रीलांसिंग से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
  • eKarma Haryana राज्य में बेरोजगारी की दर में गिरावट लाकर छात्रों को आत्मनिर्भर बनाएगी।
  • उच्च शिक्षा विभाग Haryana eKarma Yojana के अंतर्गत छात्रों को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान करेगा।
  • छात्र अपनी ट्रेनिंग के पूरा हो जाने के बाद फ्री लॉन्चिंग पोर्टल के माध्यम से कमाई भी कर सकता है।
  • यह ट्रेनिंग वैश्विक फ्री लेंसिंग बाजार का एक्स्पोज़र भी प्रदान करेगी।
  • इसके साथ ही Haryana eKarma Yojana के तहत फ्री लेंसिंग पोर्टल पर ऑनलाइन प्रोफाइल, बिडिंग एवं ऑर्डर लेना भी सिखाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग की अवधि चार से छह माह की होगी।
  • ऐप वर्क्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड इस योजना का संचालन करेगी।
  • लगभग 3000 उम्मीदवार हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।
  • eKarma Haryana बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को प्राथमिकता प्रदान करेगी।

    पात्रता मानदंड

    हरियाणा ई कर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

    • केवल हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी ही Haryana eKarma Yojana के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होने आवश्यक है।
    • केवल वहीं आवेदक eKarma Haryana का लाभ प्राप्त कर सकता है जो किसी कॉलेज में पंजीकृत है।

      आवश्यक दस्तावेज

      हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

      • आधार कार्ड।
      • एजुकेशन सर्टिफिकेट।
      • आयु प्रमाण पत्र।
      • निवास प्रमाण पत्र।
      • मोबाइल नंबर।

      हरियाणा  कर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

      यदि आप भी eKarma Haryana के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

      • सबसे पहले आपको  ई कर्मा हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
      • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ज्वाइन ई कर्मा के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
      • इस पेज पर आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म देख सकते हैं। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, जिला, आधार नंबर, आदि।
      • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं और इस प्रकार आपकी हरियाणा ई कर्मा योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?