ekYojana

उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 की शुरुआत की है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस सुविधा के अंतर्गत वह सामान्य एवं गंभीर बीमारी के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज करवा पाएंगे। Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana के तहत राज्य की सरकार सभी पात्र नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कार्ड जारी करेगी,

राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना

राज्य में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया है, जिसके अंतर्गत सभी पात्र नागरिक अपना इलाज राज्य सरकार द्वारा निशुल्क ही करवा पाएंगे। इस निशुल्क इलाज सुविधा में होने वाला पांच लाख तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा देय होगा। राज्य की सरकार सभी आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड मुहैया कराएगी,

योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना
आरम्भ की गई उत्तर प्रदेश रही की सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य में रहने वाले पात्र सरकार कर्मचारी एवं पेंशनर
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य निशुल्क इलाज सुविधा
लाभ पांच लाख तक का निशुल्क इलाज कार्ड
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं

 उद्देश्य 

सभी सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों को परिवार सहित निशुल्क इलाज सुविधा का लाभ प्रदान करने के प्रयोजन से ही Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की सरकार सभी लाभार्थिओं को स्वास्थ्य कार्ड बनाकर देगी, जिसका उपयोग करके वह अपना समान्य एम गंभीर इलाज करा पाएंगे। राज्य भर में बहुत से ऐसे नागरिक है जो आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के पात्र नहीं होते, और आर्थिक रूप से सशक्त न होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते है। ऐसे नागरिकों की मदद करने के उद्देश्य से ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से सभी पात्र लाभार्थी अपना इलाज राज्य सरकार द्वारा निशुल्क ही करवा पाएंगे।,

लाभ एवं विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा हेल्थ कार्ड योजना के माध्यम से सभी आवेदनकर्ताओं को बहुत से लाभ होंगे, जिनमे से कुछ इस प्रकार है: –

  • Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana का शुभारंभ भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले सभी पात्र सरकारी कर्मचारियों एवं पैंशनरों को निशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जाएगा।
  • सभी लाभार्थी नागरिक इस योजना के माध्यम से अपना पांच लाख तक का कैशलेस इलाज करा सकते है।
  • राज्य की सरकार ने 7 जनवरी 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 की शुरुआत की है, जिसे शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद जी दूर जारी किया गया है।
  • सभी सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरो के साथ-साथ उनके परिवार के सभी सदस्य भी इस योजना का हिस्सा होंगे, और अपना इलाज करा पाएंगे।
  • उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार सभी पात्र आवेदनकर्ताओं को ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड जारी करेगी।
  • जिन नागरिको के पास यह ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड होगा केवल वही इस योजना के माध्यम से अपना निशुल्क इलाज करा पाएगा।
  • आवेदकों को यह कार्ड स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंटीग्रेटेड सर्विसेज द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग करके पात्र लाभार्थी अपना इलाज करा पाएगा।
  • विभाग अध्यक्षों को राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गए है कि उनके विभाग के सभी कर्मियों एवं पेंशनर्स के स्टेट हेल्थ कार्ड बने होने चाहिए।
  • इसके साथ ही जो नागरिक निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बीमारों का उपचार कर रहें है, वह भी इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थान, निजी अस्पताल, एवं मेडिकल कॉलेजो द्वारा भी प्रदान किया जाएगा।
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों के लिए 200 करोड़ रुपए एवं जिला अस्पतालों के लिए 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन तैयार किया है।
  • इसी कलेक्शन फंड की मदद से ही सरकारी चिकित्सालय को इलाज पर होने वाली खर्चा धनराशि का 50% प्रदान किया जाएगा।
  • इसके इलावा बाकी बची 50% खर्चा धनराशि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने पर वित्त विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana 2023 के सफलतापूर्वक जारी हो जाने से 30 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।

    पात्रता मापदंड

    उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले नागरिकों को कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए निम्न बताई पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।

    • जो आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई नागरिक होगा केवल वही इस लाभ का योग्य पात्र माना जाएगा।
    • केवल सरकारी कर्मचारी एवं पेंशन होल्डर ही इस पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने के उचित पात्र है।
    • आवेदक के पास योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों का होना लाजमी है।

    आवश्यक दस्तावेज

    • आवेदक का आधार कार्ड
    • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
    • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
    • आयु का प्रमाण
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • राशन कार्ड

      पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना आवेदन प्रक्रिया 

      इच्छुक आवेदक दिए गए आसान से चरणों को फॉलो करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

      • सबसे पहले आपको पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
      • यहां इस नए पेज पर आपको दिए गए स्थान में अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड भरकर Generate OTP पर क्लिक करना है।
      • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको निम्न जानकारियों को दर्ज करना होगा : –
        • कर्मचारी या पेंशनर
        • आवेदक का नाम
        • जन्मतिथि
        • आधार नंबर
        • स्थायी पता
        • विभाग का नाम
        • जनपद
        • कोड
        • पदनाम
        • कार्यालय का नाम
      • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको पात्रता से सम्बंधित शर्तो को पढ़कर चेकबॉक्स पर क्लिक करके दिए गए स्थान में वेफिरिकेशन कोड भर देना है।
      • इसके बाद आप Save & Next बटन पर क्लिक कर दे। अब आपको नए पेज पर कुछ अन्य जानकारिया और दस्तावेजो को निर्धारित स्थान पर अपलोड कर देना है।
      • अपने द्वारा दर्ज सभी जानकारी और दस्तावेजों की जाँच के बाद आप सेव करे बटन पर क्लिक कर दे।
      • इस प्रकार आपका ऑनलाइन मोड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा हेल्थ कार्ड योजना में आवेदन पूरा हो जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?