ekYojana

2 ऑक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana नामक एक नयी, कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया है। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP) के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात आजीविका के केंद्रों के रूप में परिवर्तित कर क्षेत्र के गरीब नागरिकों को रोजगार एवं आय के साधन उपलब्ध करवाने की योजना बनायीं गयी है। राज्य मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने CG Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana 2023 की नींव रखते हुए, राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया है।

 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना

छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP) की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है। छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों को रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के तौर पर विकसित किया जायेगा एवं पार्क के पूर्ण रूप से विकसित होने के पश्चात क्षेत्र के गरीब नागरिकों को इन आजीविका केंद्रों के माध्यम से रोजगार और आय के साधन उपलब्ध करवाएं जायेंगे।

योजना का नाम महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP)
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया जल्द सूचित किया जायेगा
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना करके रोजगार के अवसर बढ़ाना
लाभ रोजगार एवं आय के साधन
श्रेणी छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं

उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गयी Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात आजीविका केंद्रों की स्थापना करके क्षेत्र के गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार एवं आय के उचित साधन उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिससे वें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे एवं साथ ही साथ राज्य का भी विकास हो पायेगा। इस योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

लाभ 

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गयी Chhattisgarh Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं बेरोजगार नागरिकों को लाभवन्तित किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात आजीविका केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से नागरिकों को रोजगार एवं आय के साधन उपलब्ध किये जायेंगे।
  • प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों को रूलर इंडस्ट्रियल पार्कों के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे, जिससे राज्य का भी विकास होगा।
  • इस योजना के तहत विकसित किए जाने वाले आजीविका केंद्रों में सरकार द्वारा व्यवसायिक गतिविधियाँ, जैसे:- मुर्गी पालन, बकरी पालन, आटा मिल, दाल मील, तेल मील, कृषि एवं उद्यानिकी फसलों और लघु वनोपजो के प्रसंस्करण की इकाईयों की स्थापना की जाएगी।
  • इन इकाईयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे ग्रामीण नागरिक आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बी बन सकेंगे एवं साथ ही बेरोजगार दर में भी गिरावट आएगी।
  • इसके साथ ही, इस महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से महात्मा गांधी के आत्मनिर्भर गांव के स्वप्न को साकार भी किया जा सकेगा।

    छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना की विशेषताएं

    • महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP) का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा रविवार, 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के सुअवसर पर अपने निवास स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया है।
    • इस योजना के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं बेरोजगार परिवारों को रोजगार एवं आय के साधन प्रदान किये जायेंगे।
    • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों को रूलर इंडस्ट्रियल पार्कों में परिवर्तित करके नागरिकों को रोजगार एवं आय के साधन उपलब्ध किये जायेंगे।
    • सरकार द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना 2023 के पहले चरण में 300 इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
    • इसके साथ ही, राज्य के सभी जिलों में 2 इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जायेंगे एवं स्वीकृत सभी रोलर इंडस्ट्रियल पार्क को एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
    • स्वीकृत पार्कों को प्रदान की गयी धनराशि से विभिन्न महत्त्वपूर्ण कार्य, जैसे:- पार्कों में वर्किंग शेड, एप्रोच रोड बिजली, पानी, युवाओं को ट्रेनिंग आदि किये जायेंगे।
    • राज्य सरकार ने इस योजना के सुचारु संचालन हेतु कुल 600 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया है।
    • इसके अतिरिक्त Chhattisgarh Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana का नोडल विभाग पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग होगा।

      पात्रता मानदंड 

      किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। इसी प्रकार, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP) के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रता मानदंडों पर खरा उतरना अनिवार्य होगा:-

      • छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
      • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा आरंभ की गयी इस योजना के तहत प्रदेश के केवल ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बेरोजगार नागरिक ही आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे।
      • इसके साथ ही, इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष अथवा इससे अधिक होनी चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज 

      • आधार कार्ड
      • राशन कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • आयु प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मोबाइल नंबर

        हात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना (MGRIP) के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

        राज्य के ऐसे इच्छुक एवं पात्र नागरिक जो छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आरम्भ की गयी छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना 2023 के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। आपको बता दें कि अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा केवल इस योजना की आधारशिला रखी गयी है एवं वर्तमान समय में सरकार ने इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की अधिसूचना अथवा वेबसाइट की घोषणा नहीं की है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा Mahatma Gandhi Rural Industrial Park Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित कोई भी सूचना जारी की जाती है, वैसे ही हम आपको अपने लेख के माध्यम से अवश्य सूचित करेंगे। यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है एवं सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है,



Leave a Reply

× How can I help you?