ekYojana

बिहार सरकार ने वर्ष 2023 में 10वी परीक्षा में 1st डिवीज़न प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओ को प्रोत्साहित करने के लिए Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana 2023 नाम से एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा जिन बालिका एव बालक ने वर्ष 2023 में 10वी की परीक्षा में पहला स्थान पास किया है राज्य सरकार की तरफ से उन सभी बालक एव बालिकाओ 10,000 रूपये की धनराशि दी जाएगी। वह सभी छात्र जिन्होंने 2023 की 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना

बिहार सरकार ने वर्ष 2023 की 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रथम श्रेणी में 10वी पास करने वाले छात्रों को 10,000 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देंगी। इसके साथ ही Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत दूसरा स्थान पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के बालक एव बालिकाओ को सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों का वर्ष 2023 की परीक्षा में पास होना आवश्यक है।

योजना का नाम   मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना
आरम्भ की गई   बिहार सरकार द्वारा
वर्ष  2023
लाभार्थी   राज्य के 10वी पास छात्र-छात्राएं
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
उद्देश्य   राज्य के छात्र छात्राओं को प्रोटक्शन राशि प्रदान करना
लाभ   सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद
श्रेणी   बिहार सरकार योजनाएं

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका (10वी पास) प्रोत्साहन योजना 2023 का उद्देश्य

10वी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने एक प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इस योजना को बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम नाम दिया गया है जिसके तहत बिहार सरकार किसी भी छात्र-छात्रा के 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान आने पर प्रोत्साहन के रूप में 10,000 रू की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। इस योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य 10वी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के छात्र-छात्राओं के द्वारा ही लिया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार राज्य के छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2023 में 10 की बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान पास किया है, उन सभी बालक बालिकाओ को राज्य सरकार द्वारा 10 ,000 रूपये की धनराशि दी जाएगी।
  • Bihar Mukhyamantri Balak/Balika Protsahan Yojana 2023 के तहत दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के बालक बालिकाओ को सरकार द्वारा 8000 रूपये की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी।
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सभी बालक बालिकाओ को वर्ष 2023 में 10वी पास होना आवश्यक है तभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

    पात्रता मानदंड

    यदि आप भी अपनी बिटिया के लिए मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते है तो दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा।

    • केवल बिहार की स्थायी निवासी छात्रा ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
    • इस योजना के द्वारा सिर्फ गरीब बीपिएल परिवारों से सम्बन्ध रखने वाली छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा।
    • यदि लाभार्थी छात्रा के परिवार से कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है तब इस स्थिति में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।
    • बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम 2023 में लाभार्थी छात्रा को सहायता राशि का लाभ चरणों के अनुसार स्कूली शिक्षा के आधार पर दिया जायेगा।
    • केवल 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्र-छात्राएं ही अभी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
    • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी छात्रा के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए।

      आवश्यक दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • पहचान पत्र
      • आय प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • 10वी का रिजल्ट/रजिस्ट्रेशन कार्ड
      • मोबाइल नंबर
      • बैंक अकाउंट पासबुक
      • पासपोर्ट साइज फोटो

      मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

      बिहार राज्य के जो भी नागरिक मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन स्कीम 2023 के अंतगर्त आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ ले।

      प्रथम चरण

      • सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा।
      • इसके बाद आपके सामने 3 विकल्प आएंगे । अब आपको इन 3 विकल्प में से सबसे नीचे “मुख्यमंत्री बालक/बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
      • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायगा।
      • इस पेज पर आपको को अपना नाम देखने के लिए सबसे नीचे वेरीफाई नाम और अकाउंट डिटेल्स का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
      • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समाने नया लिंक ओपन होगा ।
      • जिसमे आपको अपने डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको View बटन पर क्लिक करना होगा।
      • इसके बाद पेज पर वर्ष 2023 में जो बालक बालिका पहला स्थान प्राप्त करे हुए है उनकी लिस्ट आ जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?