- October 6, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Rajasthan
राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के असहाय विकलांग नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लक्ष्य से बहुत सी योजनाओ को आरंभ किया जाता है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा एक और योजना को शुरू किया गया है जिसे विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान कहा जाता है। इस योजना का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विकलांग सदस्यों को लाभ प्रदान करने के हेतु किया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के हितग्राहियो को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाती है, जिससे राज्य के विकलांग नागरिक आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके।
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान
राज्य के 50 प्रतिशत तक शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान 2023 को आरम्भ किया गया था। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से दिव्यांग नागरिको में 2000 स्कूटी वितरित की गई थी, इसके विपरीत अब राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्कूटी की संख्या में वृद्धि कर दी गई है, अब 5000 स्कूटी राज्य के विकलांग नागरिको में आवंटित की जाएगी।
योजना का नाम | विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | 50% शारीरिक रूप से विकलांग नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राज्य के विकलांग नागरिको को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना |
लाभ | 50 प्रतिशत शारीरिक रूप से असहय विकलांग नागरिकों को मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जाएगी |
श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजनाएं |
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान का उद्देश्य
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विकलांग सदस्यों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना है, जिससे वह आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके। इस योजना के माध्यम से प्राप्त स्कूटी के ज़रिये राज्य के विकलांग नागरिको को कही भी आने जाने के लिए किसी भी व्यक्ति पर निर्भर न रहना पड़े, क्योकि बहुत बार यह देखा जाता है कि विकलांग व्यक्तियों को कही भी जाने के लिए किसी और व्यक्ति पर आश्रित होना पड़ता है। इसके अलावा Viklang Scooty Yojana Rajasthan 2023 के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 5000 विकलांग नागरिको को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा इसी द्रष्टिकोण से आरम्भ किया गया है जिससे राज्य के सभी विकलांग नागरिक स्कूटी प्राप्त करके खुद कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त हो सके।
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य के 50 प्रतिशत शारीरिक रूप से विकलांग नागरिको को लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा Viklang Scooty Yojana Rajasthan को आरम्भ किया गया है।
- राजस्थान सरकार ने सन 2021 को इस योजना को राज्य के शारीरिक रूप से असहाय विकलांग नागरिकों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करने के लिए शुरू किया है।
- पहले इस योजना के माध्यम से 2021 में सरकार द्वारा 2000 स्कूटी आवंटित की गई थी, जिनको अब राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा सन 2023 के लिए बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है।
- विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान 2023 का लाभ राजस्थान राज्य के 15 से 45 साल की उम्र के विकलांग नागरिक प्राप्त कर सकते है।
- इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा 15 से 29 वर्ष के नागरिको को स्कूटी प्रदान करने के लिए पहले रखा जायेगा, इसके विपरीत सिर्फ उन्ही नागरिको को स्कूटी प्रदान की जाएगी जो कार्यरत हो अथवा किसी राजकीय मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में शिक्षक हो।
- इस साल योजना के लिए राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5000 आवेदनों को आमंत्रित कर दिया गया है।
- राजस्थान सरकार ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त सन 2023 निर्धारित की है, तो जो भी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इसके अलावा इस योजना का मुख्य कार्य यह होगा कि इसके माध्यम से राज्य के विकलांगों को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाएगी, जिससे उनमे आत्मविश्वास की उत्पत्ति होगी और वह समाज में आरामदायक जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान की पात्रता
- केवल राजस्थान के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
- व्यक्ति का 50 प्रतिशत शारीरिक रूप से विकलांग होना आवश्यक है, तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- आर्थिक रूप से कमज़ोर व गरीब परिवारो के विकलांग सदस्य ही इस योजना के तहत पात्र है जिन्हे दो पहिया वाहन चलाना आता हो।
- इसके अतिरिक्त यदि आवेदक के पास पूर्व से ही दुपहिया,तिपहिया,चौपहिया वाहन मौजूद है तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं है।
- इसके अंतर्गत 15 से लेकर 45 साल की उम्र के विकलांग नागरिक ही आवेदन कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज़
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र इत्यादि।
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान 2023 आवेदन कैसे करे?
विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान के अंतर्गत राजस्थान राज्य के जो भी नागरिक लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन करना है अगर आपकी आईडी बनी हुई है तो आपको लॉगिन जानकारी दर्ज करके लॉगिन कर लेना है, और अगर आपकी आईडी नहीं बनी हुई तो आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर लेना है।
- पंजीकरण करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको SJMS DSAP के विकल्प पर क्लिक कर देना है, अगर आपको यह विकल्प नहीं मिलता है तो आप सर्च बार में SJMS DSAP दर्ज करके इसको सर्च कर सकते है।
- अब आपको विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको दर्ज कर देना है और इसके साथ ही आपको इस फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
- फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप Viklang Scooty Yojana Rajasthan के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।