- October 3, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Uttar Pradesh
राज्य के युवाओं को रोजगार से संबंधित लाभ प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को आरंभ किया गया है। कौशल विकास के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ी पहल इस योजना के माध्यम से डिप्लोमा के साथ-साथ सभी विधाओं के स्नातक डिग्री धारकों को जोड़ने के लिए बड़ी पहल की गई है। इसके अतिरिक्त सभी ग्रेजुएट युवाओं को भी इस योजना के तहत शामिल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए मंजूरी प्रदान कर दी गई है,
योजना का नाम | यूपी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना |
आरम्भ की गई |
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले युवा |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | राज्य के 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले युवा नागरिको को रोजगार से जोड़ना |
लाभ | राज्य के 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले युवा नागरिको को रोजगार से जोड़ा जाएगा |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिको को रोजगार से जोड़ना है, जिसके लिए सभी पात्र नागरिको को सरकार द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से सभी पात्र नागरिको का कौशल विकास हो सकेगा, प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने 9,000 रुपए की राशि भी इस योजना के तहत पात्र नागरिको को प्रदान की जाएगी। इस राशि को राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र नागरिको के बैंक खाते में हर महीने भेज दिया जाएगा, इस राशि के माध्यम से हितग्राही नागरिको के द्वारा अपनी आवश्यकताओं को आसानी से पूर्ण किया जा सकता है।
लाभ और विशेषताएं
- अब डिप्लोमा के साथ-साथ सभी विधाओं के स्नातक डिग्री धारकों को भी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- सभी ग्रेजुएट युवाओं को भी इस योजना का विस्तार करते हुए इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा, इस योजना का आरंभ युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान कर तय अवधि के रोजगार से जोड़ने हेतु किया गया है।
- हर महीने स्टाइपेंड भी इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रदान की प्रदान किया जाएगा।
- अब स्टाइपेंड की राशि को बढ़ाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह 9,000 रुपए कर दिया गया है, इसके अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात युवा नागरिको को रोजगार के अवसर भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
- राज्य सरकार की ओर से निजी क्षेत्र को 1,000 रुपए की प्रतिपूर्ति इस योजना के तहत की जाएगी, जबकि शेष राशि केंद्र सरकार एवं निजी क्षेत्र द्वारा प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया गया है।
- CM Apprenticeship Promotion Scheme का लाभ इस साल राज्य के 10 लाख युवा नागरिको को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- निजी संस्थाओं को इस योजना का लाभ राज्य के डिप्लोमा एवं सभी विधाओं में स्नातक युवाओं को प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
- शिक्षित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ ही इस योजना के माध्यम से प्रति माह निर्धारित राशि प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त युवाओ को ट्रेनिंग के साथ साथ इस योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।
यूपी मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना 2023 की पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इसके अंतर्गत आवेदन करने हेतु 10वीं 12वीं पास कर चुके छात्र छात्राएं पात्र होंगे।
- कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राएं भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- आईटी पास, इंजीनियरिंग, PHD एवं डिप्लोमा धारक युवा नागरिको के द्वारा भी इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है।
- इसके अतिरिक्त आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- राज्य के बेरोजगार युवा नागरिको को ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन मार्कशीट
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि
आवेदन करने की प्रक्रिया
वह सभी नागरिक जो CM Apprenticeship Promotion Scheme 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको के द्वारा इस योजना के तहत निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है:-
- सबसे पहले आपको व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग जाना होगा, वहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से Mukhyamantri Shikshuta Protsahan Yojana का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है, सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच कर देना है।
- इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना होगा जहां से आपने प्राप्त किया था, आवेदन फार्म जमा होने के बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
- आवेदन फार्म के सत्यापित होने पर आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत आसानी से आवेदन कर सकते है।