- October 3, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Central Govt Schemes
भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट के संग्रह को बढ़ावा देने हेतु Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2023 को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से 6ठीं कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के ऐसे छात्र जो डाक टिकट के संग्रह में रूचि रखते है, उन सभी छात्रों को हर साल 6000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से छात्रों की डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध के प्रचार प्रसार को बढ़ावा मिल सकेगा, दीनदयाल स्पर्श योजना के अंतर्गत एक लिखित/मौखिक क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन परिमंडलों द्वारा किया जाता है।
दीनदयाल स्पर्श योजना
भारतीय डाकघर विभाग द्वारा देश में फिलैटली अथवा डाक टिकट के संग्रह को बढ़ावा देने हेतु Deen Dayal Sparsh Yojana को आरंभ करके सकारात्मक प्रयास किया गया है। इस योजना के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छठी कक्षा से लेकर नवी कक्षा तक के छात्रों को भारतीय डाक विभाग द्वारा 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे, जो साल के 6000 रुपए होंगे। दीनदयाल स्पर्श योजना का लाभ ऐसे छात्रों को प्रदान किया जाएगा, जिनके द्वारा फिलैटली को रुचि के रूप में अपनाया जाता है तथा जिनका शैक्षिक रिकॉर्ड अच्छा होता है। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय स्तर पर इस योजना के माध्यम से 920 छात्रों का चुनाव किया जाता है, इसके माध्यम से 6ठीं से लेकर 9वी कक्षा तक के 10-10 छात्रों अथवा अधिकतम 40 छात्रों का चुनाव सभी डाक परिमंडलो द्वारा किया जा सकता है।
योजना का नाम | दीनदयाल स्पर्श योजना |
आरम्भ की गई | भारतीय डाक विभाग द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश के सभी 6ठीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
उद्देश्य | भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देना |
लाभ | भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा दिया जाएगा |
श्रेणी | केन्द्रीय सरकारी योजनाएं |
दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2023 का उद्देश्य
दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य डाक टिकट का संग्रह करने में रूचि रखने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जिससे वह भारतीय संस्कृति एवं उपलब्धियों से संबंधित डाक टिकटों के संग्रह करने हेतु प्रोत्साहित हो सके। इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से सभी पात्र मेधावी छात्रों को 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाते है। Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 के माध्यम से छात्रों में कम उम्र से ही डाक टिकट के संग्रह करने की रूचि को बढ़ावा देकर उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव मुक्त जीवन प्रदान किया जाएगा, इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में भी पात्र छात्रों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 के लाभ
- भारतीय डाक विभाग द्वारा देश के छात्र छात्राओं का कल्याण करने हेतु Deen Dayal Sparsh Yojana को आरंभ किया गया है।
- देश के ऐसे छात्र जो डाक टिकटों को संग्रह करने में रूचि रखते है, उन सभी छात्रों को इस योजना के माध्यम से छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
- इसके अंतर्गत सभी हितग्राहियो को 500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे, जोकि साल के 6000 रुपए होते है।
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली छात्रवृत्ति सभी छात्रों को बैंक खातों में प्राप्त होगी, इसके अतिरिक्त इस योजना के फिर से आरंभ होने के पश्चात 920 छात्रों को अखिल भारतीय स्तर पर छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी।
- इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के 10 छात्रों को 40 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी।
- प्रति वर्ष दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2023 के तहत छात्रों का चुनाव किया जाता है, चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात चयनित छात्रों को डाक टिकट संरक्षक का कार्य प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत सभी हितग्राही छात्रों के द्वारा दोबारा से आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए आवेदक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक नागरिको तक पहुंचाने हेतु भारतीय डाक विभाग द्वारा कैंपो का भी आयोजन किया जाएगा।
दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना 2023 की पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक सभी छात्रों को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- देश के कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
- छात्र के द्वारा देश के मान्यता प्राप्त स्कूल से शिक्षा प्राप्त की जा रही हो।
- आवेदक छात्र अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- पिछली कक्षा में छात्रों के द्वारा 60% अंक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के 55% अंक होने चाहिए।
- ऐसे विद्यालय जिनमे कोई फिलैटली क्लब मौजूद नहीं है, तो उन सभी स्कूलों के ऐसे छात्र जिनके पास अपना फिलैटली जमा खाता है, उन सभी छात्रों को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है।
आवश्यक दस्तावेज
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज इत्यादि।
दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने पास के पोस्ट ऑफिस जाना है, वहां आपको अधिकारी से संपर्क करके आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच कर देने है।
- इसके बाद आपको यह फॉर्म वापस पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
दीनदयाल स्पर्श योजना 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
देश के वह सभी छात्र जो Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship 2023 के तहत आवेदन करना चाहते है, तो वह निम्नलिखित प्रकिया का पालन करके इस योजन के तहत आवेदन कर सकते है:-
- सबसे पहले आपको Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको दीनदयाल स्पर्श योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है, अब आपको मांगे गए सभी दस्तावेज भी अपलोड कर देने है।
- इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है, इस प्रक्रिया का पालन करके आप Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।