ekYojana

ई कृषि यंत्र अनुदान 2023 आवेदन प्रकिया, लाभार्थी सूची देखे – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के सभी किसान नागरिको को खेती के लिए नवीन तकनीकी के उपकरण प्रदान करने हेतु E Krishi Yantra Anudan योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानो को अनुदान राशि नए उपकरण खरीदने हेतु प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी नागरिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित होंगे, इसके साथ ही उन्हें खेती करने में भी बहुत हद तक सुविधा प्राप्त होगी।

ई कृषि यंत्र अनुदान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानो को कृषि संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु ई कृषि यंत्र अनुदान को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो को अनुदान राशि 30% से लेकर 50% तक प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से सभी किसानो को 40000 से 60000 तक की सब्सिडी प्राप्त हो सकेगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा आरंभ E- Krishi Yantra Anudan Yojana के सफल होने के बाद राज्य सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है।

योजना का नाम ई कृषि यंत्र अनुदान
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के सभी किसान
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य किसानों को उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान करना
लाभ किसानों को उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
ई कृषि यंत्र अनुदान 2023 का उद्देश्य 

ई कृषि यंत्र अनुदान का मुख्य उद्देश्य किसानो को नवीन उपकरण खरीदने हेतु सब्सिडी प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानो को खेती करने हेतु अच्छे उपकरण खरीदने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से प्राप्त सब्सिडी के जरिए से उपकरण खरीद प्राप्त करने राज्य के सभी किसान नागरिको के द्वारा सुविधाजनक रूप से कृषि करने में सक्षम होंगे। जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी, तथा राज्य के सभी किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगे। E Krishi Yantra Anudan 2023 के अंतर्गत राज्य के  सभी किसान सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक के साथ खेती करने में सक्षम होंगे।

ई कृषि यंत्र अनुदान की विशेषताएं 

  • ऑनलाइन प्रस्तुत अभिलेखों के आधार पर ही इस योजना के अंतर्गत कृषक द्वारा जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति आदेशो को जारी किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको आगे के 6 माह तक आवेदन निरस्त होने के बाद आवेदन प्रस्तुत करने की पात्रता नहीं प्रदान की जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत आपको अनुदान का लाभ समग्र हेतु अनुदान की पात्रता शर्तों की पूर्ति होने की स्थिति में प्रदान किया जाएगा।
  • कृषक के द्वारा अपने अभिलेख के साथ चयनित डीलर के माध्यम से देश के प्रति एवं सामग्री के विवरण को भी पोर्टल पर दर्ज किया जा सकता है।
  • ई कृषि यंत्र अनुदान 2023 के अंतर्गत एक बार जब डीलर का चुनाव किया जाता है, तो उसके बाद डीलर को नहीं बदला जा सकता

    लाभ

    • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने हेतु E Krishi Yantra Anudan को आरंभ किया गया है।
    • राज्य के किसान इस योजना के माध्यम से सब्सिडी प्राप्त करके अच्छे और उचित उपकरण प्राप्त कर पाएंगे, जिससे उनके कृषि कार्य आसानी से हो सकेंगे।
    • इस योजना का लाभ प्राप्त करके राज्य के किसानो को खेती करने में बहुत हद तक सुविधा प्राप्त होगी, तथा इससे उनके समय की भी बचत होगी।
    • इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ई कृषि यंत्र अनुदान 2023 के अंतर्गत करीब 40000 से 60000 रुपए की सब्सिडी किसानो को प्रदान  की जाएगी।
    • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिला किसानो को प्राथमिकता दी जाएगी, इसके अतिरिक्त किसानो की खेती में भी अधिक पैदावार होगी।
    • इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली लाभ की राशि सभी हितग्राहियो को उनके बैक खातों में प्राप्त होगी।

      आवश्यक दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • बैंक पासबुक
      • जाति प्रमाण पत्र
      • बी-1 की प्रति
      • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • मोबाइल नंबर आदि

        ई कृषि अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें- E Krishi Yantra Apply

        इच्छुक आवेदक दिए गए आसान से चरणों के द्वारा ऑनलाइन मोड में ई कृषि यंत्र अनुदान के तहत आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

        • सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आवेदन करे” के बटन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने नए पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषक योजना और अन्य जानकारियों को दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको आपको अपनी जाति और खसरा(B1) की जानकारी दर्ज करके Capture Finger बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको बायोमेट्रिक के माध्यम और बायोमेट्रिक के बिना में से किसी एक विकल्प का चयन करके फॉर्म कजो सुरक्षित कर देना है।
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा, आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा जिसे आप भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित के ले।


Leave a Reply

× How can I help you?