ekYojana

भारत केंद्र सरकार द्वारा देश की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं लायी जाती है। कोरोना महामारी के चलते देश भर में आर्थिक व्यवस्था को नुक्सान पंहुचा है। जिसे वापस ढर्रे पर लाने के लिए केंद्र सरकार अलग अलग योजनाएं ला रही है। इसी तरह एक योजना है PM FME Scheme (PM फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज’ (PM Formalization of Micro Food Processing Enterprises – PM FME) इस योजना की शुरुआत ‘खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय’ (Ministry of Food Processing Industries- MoFPI) के द्वारा की गयी है। ये स्कीम ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के एक भाग के तौर पर की गयी है। इस स्कीम के जरिये केंद्र सरकार उन सभी लोगों की आर्थिक सहायता करेगी जो लोग खाद्य उद्योग में अपना काम शुरू करना चाहेंगे।

योजना का नाम PM FME Scheme
सम्बन्धित विभाग खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
पोर्टल का नाम PM FME Scheme Portal
योजना का प्रकार केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित
लाभार्थी खाद्य उद्योग में स्वरोजगार शुरू करने वाले
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in
उद्देश्य

इस स्कीम के माध्यम से राज्य में कुशल और अर्धकुशल रोजगार का सृजन होगा। इस से बहुत से नागरिकों को रोजगार की प्राप्ति होगी। साथ ही जो व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते ऐसा नहीं कर पाते उनके लिए ये स्कीम एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। वो सभी लोग अपना स्वयं का खाद्य संबंधी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

  • इस स्कीम के अंतरगत योजना के तहत उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान , कौशल प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया जाएगा।
  • सभी मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के उद्यमियों को ऋण प्रदान कराया जाएगा। जिस से वो अपनी तकनीकी व्यवस्था को सुधार सकते हैं।
  • इस योजना में कृषक उत्पादक संगठनों , स्वयं सहायता समूहों उत्पादक सहकारिताओं , तथा सहकारी समितियों को उनकी सम्पूर्ण मूल्य शृंखला में सहयता की जायेगी जिस से इन सभी सूक्ष्म उद्यमों को साझा सेवा का लाभ मिल सके।
  • योजना के तहत जितने भी मौजूदा उद्यम है उनके विभिन्न सरकारी पंजीकरण के लिए औपचारिक फ्रेमवर्क की ओर जाने में सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
  • ब्रांडिंग और मार्केटिंग को मजबूत करके संगठित आपूर्ति श्रृंखला के साथ समीकरण करना।
     पात्रता मानदंड

    इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदकों को योजना के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन हेतु कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गयी है। जिन्हे पूरी करने पर ही आप योजना में आवदेन कर पाएंगे। आइये इन पात्रता मानदंडों के बारे में जानते हैं।

    • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
    • आवेदनकर्ता 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
    • ये आवश्यक है कि आवेदक कम से कम 8 वीं कक्षा की शैक्षिणिक योग्यता रखता हो।
    • एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा।
    • जो व्यक्ति फार्मलाइजेशन के लिए ईच्छुक हो।
    • जो व्यक्ति परियोजना के लागत में 10 प्रतिशत का योगदान दे सके और बैंक ऋण प्राप्त करे।
    • FPO (farmer producer organisation) को-ऑपरेटिव फार्मिंग सोसाइटी, स्वयं सेवा संगठन हैं तो भी आप इस योजना के तहत आवेदन करके इस प्लांट को लगा सकते हैं।
    • मौजूदा सूक्ष्म खाद्य उद्यम जो की सर्वे या रिसोर्स पर्सन द्वारा जांचे गए हों।
      पीएम एफएमई योजना के दस्तावेज

      अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप समय कुछ जरुरी दस्तवेजों की आवश्यकता पड़ेगी। सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची हम इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। आप यहां दी गयी सूची को पढ़कर अपने सभी दस्तावेज तैयार कर सकते हैं।

      • आवेदक की पैनकार्ड की कॉपी
      • जिस भूमि पर आप अपना उद्योग लगाना चाहते हैं उस भूमि के दस्तावेजों की कॉपी। अगर जमीन आप की नहीं है या लीज अथवा किराए पर ली गयी है तो लीज या किराए की भूमि के पेपर्स की फोटो कॉपी।
      • 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट , बैंक पासबुक की कॉपी
      • पुराने उद्योगों के उन्नयन हेतु : पुरानी मशीनों के बिल वाउचर्स।
      • जो मशीने , भवन या उद्योग आप लगाना चाहते हैं उसके कोटेशन।
        पंजीकरण

        अगर आप भी PM FME Scheme में आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

        • सबसे पहले आपको इस योजना के तहत निर्धारित की गयी आधिकारिक वेबसाइट pmfme.mofpi.gov.in पर जाना होगा।
        • अब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएँगे। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
        • अब आप को यहाँ Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
        • क्लिक करने पर आप अगले पेज पर लॉगिन और sign up (पंजीकरण ) का विकल्प देख सकते हैं।
        • अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं। अन्यथा आप साइन अप करें के विकल्प पर क्लिक करें।
        • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र को देख सकते हैं।
        • यहाँ आप को पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी।
        • सबसे पहले आप को लाभार्थी के प्रकार का चयन करना होगा।
        • इसके बाद आप आवेदक का विवरण भरेंगे जैसे कि नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर पता राज्य और जिला आदि। अब आप सबमिट के विकल्प पर क्लीक कर दें।
        • इस के बाद आप का यूजर नेम और पासवर्ड आप के ईमेल आईडी पर मेल कर दिया जाएगा। और आप की पंजीकरण की प्रक्रिया अब पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?