ekYojana

आज के समय में किसानों को गुणवत्तापूर्ण फसल उगाने के लिए  खेती करने में सबसे अधिक आवश्यकता अच्छे खाद एवं उर्वरक की पड़ती है लेकिन देश में खाद-उर्वरकों की बढ़ती हुई कीमतें, काला बाजारी और धांधली के कारण किसानों को खेती करते समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को रोकने के लिए केंद्र सरकार One Nation One Fertilizer Scheme को शुरू करने जा रही हैं। ताकि रबी एवं खरीफ सीजन के समय किसानों को आसानी से कम कीमतों पर खाद व उर्वरक उपलब्ध करवाया जा सके।

एक देश एक उर्वरक योजना

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के अंतर्गत One Nation One Fertilizer Scheme 2023 को शुरू किया है। इस योजना के तहत यूरिया, डाई अमोनियम फास्फेट (DAP), म्यूररेट ऑफ ऊटश (MOP), एनपीके “भारत” ब्रांड के नाम जैसे-भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी और भारत एनपीके के नाम से बाजार में बेचे जाएंगे। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी फर्टिलाइजर कारखानों, स्टेट ट्रेडिंग कंपनियों और फर्टिलाइजर की विपणन कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए है कि वह केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले सभी उर्वरक की बोरियों पर सिंगल ब्रांड नाम एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का Logo लगाए। यानी अब देश के किसानों को एक जैसी फर्टिलाइजर खाद प्राप्त होगा।‌

एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम एक देश एक उर्वरक
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लांच की गई प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत
लाभार्थी देश के सभी किसान भाई
उद्देश्य उर्वरक-खाद को बाजार में एक ही ब्रांड “भारत ब्रांड” के नाम से बेचना
योजना की श्रेणी केंद्रीय योजना
साल 2023
उद्देश्य

एक देश एक उर्वरक (One Nation One Fertilizer Scheme ) को लागू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक वं खाद को कम कीमत पर भारत ब्रांड के नाम से उपलब्ध करवाना है। केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार  उर्वरकों की नई बोरी पर दो तिहाई हिस्से पर भारत ब्रांड और प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना लिखा होगा और एक तिहाई हिस्से पर कंपनी का ब्यौरा लिखा होगा। जिससे किसानों को यह पता लग जाएगा कि यह खाद केंद्रीय खाद है और वह कंपनी ब्रांड के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। यानी अब वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम 2023 के तहत सभी निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों को एक ही नाम से अपने उर्वरक बेचने होंगे जो भारत ब्रांड है।

लाभ
  • खाद-उर्वरक की बोरियों पर नये डिजाइन छपने के बाद उत्पादों की काला-बाजारी और धांधली पर रोक लग सकेगी। आगर कोई उर्वरकों की खरीद-बिक्री में कालाबाजारी या धोखाधड़ी करता है तो उसके लिये दंड का प्रावधन भी रखा गया है।
  • एक राष्ट्र एक उर्वरक के माध्यम से किसानों को रबी एवं खरीफ सीजन में सब्सिडी वाली खाद आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
  • बाजार में उपलब्ध सभी कंपनियां चाहे वह प्राइवेट या सार्वजनिक हो उनके द्वारा खाद-उर्वरक एक ही दाम पर बेचे जाएंगे। जिससे किसानों को इनकी खरीद में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी देने वाले उर्वरक को बेचने वाली सभी कंपनियों के द्वारा Bharat Fertilizer का लोगो इस्तेमाल करने से कंपनियों के बीच होने वाली असमानता खत्म हो जाएगी। अगर देखा जाए तो इस स्कीम का लाभ उर्वरक कंपनियों को भी मिलेगा।
  • One Nation One Fertilizer Yojana से किसानों को कम कीमत पर खेती के लिए खाद व उर्वरक प्राप्त हो सकेंगे।


Leave a Reply

× How can I help you?