- August 28, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Central Govt Schemes
मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS)की शुरूआत करते हुए कहा, ‘‘इसके पीछे सोच विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे विचार रखने वाले खासकर स्टार्टअप(Start Up) के लिये पूंजी(fund) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
यह योजना टियर 2 और टियर 3 श्रेणी के शहरों में मजबूत स्टार्टअप(Start Up) Ecosystem का निर्माण करेगी। इन शहरों में स्टार्टअप(Start Up) अक्सर फंडिंग से वंचित रह जाते हैं।
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS) का उद्देश्य यह है कि भारत में स्टार्टअप(Start Up) को फंड से संबन्धित समस्याएँ उत्पन्न ना हों।
इस फंड का लक्ष्य इरादा,प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद परीक्षण, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण के प्रमाण हेतु स्टार्टअप(Start Up) को आर्थिक संबंधी सहायता प्रदान करना है।
स्टार्ट-अप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS) के माध्यम से भारत में नए उद्यमियों(Entrepreneurs) और स्टार्टअप(Start Up) को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
पात्रता
स्टार्टअप(Start Up) द्वारा केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत 10 लाख से अधिक की फाइनेंशियल सहायता प्राप्त न की जा रही हो।
DPIIT ( Department for promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा केवल उसी स्टार्टअप(Start Up), को मान्यता प्रदान की जाएगी जिसे आवेदन(Application) की अवधि से 2 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो।
गाइडलाइन्स के नियम के अनुसार किसी भी स्टार्टअप(Start Up) को एक से अधिक बार सीड सपोर्ट नहीं मिलेगा।
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना विशेषताएं
अगले 4 वर्षों में 300 इन्क्यूबेटर्स (Incubators) के माध्यम से लगभग 3,600 उद्यमियों(Entrepreneurs) का समर्थन किया जाएगा।
DPIIT( Department for promotion of Industry and Internal Trade) द्वारा गठित एक विशेषज्ञ सलाहकार समिति योजना के समग्र निष्पादन(overall performance) और निगरानी हेतु ज़िम्मेदार होगी।
समिति द्वारा चयनित पात्र इन्क्यूबेटरों(Incubators) को 5 करोड़ रुपए तक की उपहार राशि प्रदान की जाएगी।
चयनित इनक्यूबेटर्स(Incubators) को स्टार्टअप(Start Up) के प्रोटोटाइप का विकास, अवधारणा के सुबूत(proof of concept), उत्पाद परीक्षण हेतु 20 लाख रूपए तक की उपहार राशि प्रदान की जाएगी।