- August 24, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: Chhattisgarh, State Govt Schemes
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड – राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना को आरंभ किया गया है। यह एक स्वास्थ्य सेवा योजना है, इस योजना का आरंभ राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त चिकित्सा जांच इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी, आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जैसे इस योजना को किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है तथा इसके लाभ और पात्रता क्या है आदि।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना
छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना का आरंभ किया जा रहा है। राज्य के सभी बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए इस योजना के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में 2 दिवसीय संदर्भ दिवस का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन के माध्यम से राज्य के सभी पात्र बच्चो को सरकार द्वारा मुफ्त चिकित्सा जांच प्रदान की जाएगी। इस प्रकार के सभी चेकअपो को यदि किसी व्यक्ति के द्वारा प्राइवेट अस्पताल से कराया जाता है तो इस स्थिति में व्यक्ति को 300 रुपए तक का भुगतान करना होता है। इसके विपरीत राज्य सरकार द्वारा इन सभी चेकअपो की सुविधा Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के माध्यम से मुफ्त में प्रदान की जाती है, इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी राज्य के सभी पात्र नागरिको को प्रदान की जाएगी।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना |
---|---|
आरम्भ की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के बच्चे |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | कुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच करना |
लाभ | कुपोषण और अन्य संकट से पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी |
श्रेणी | छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं |
उद्देश्य
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी योग्य बच्चो को चिकित्सा संबंधी लाभ प्रदान करना है। राज्य के ऐसे बच्चे जो कुपोषण या अन्य बीमारियों से पीड़ित हो जाते है, उन सभी बच्चो की स्वास्थ्य जांच इस योजना के माध्यम से मुफ्त कराई जाएगी। इससे राज्य के सभी बच्चो को आने वाली सभी समस्याओ से सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी, इसके अतिरिक्त राज्य के पात्र बालको को चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाई तथा आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों की परामर्श की सुविधा तथा संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण की सुविधा आदि भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Chhattisgarh Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana के तहत अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लाभ प्रदान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023 के लाभ और विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी गांव और शहरों के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्रदान करने हेतु वर्ष 2009 में Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2023 को आरंभ किया गया है।
- राज्य सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है, यह योजना एक स्वास्थ्य सेवा योजना है।
- राज्य के ऐसे बच्चे जो गंभीर रूप से कुपोषित होते है, उन सभी बच्चो को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में इस योजना के माध्यम से कमी की जा सकेंगी।
- प्रत्येक विकासखंड में माह 2 दिवस संदर्भ दिवस के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र बच्चो के संक्रमण की जांच की जाएगी, इसके पश्चात उन सभी बच्चो को उचित चिकित्सा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था निजी चिकित्सा परीक्षण संस्थान में इस योजना के माध्यम से अधिकतम 300 रुपए सीमा तक की जा सकेगी।
- एक हितग्राही को वर्ष भर में अधिकतम 500 रुपए तक की दवाई सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाएगी, इसके अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारी के परामर्श से अधिक राशि की दवाई भी आवश्यकता होने पर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
- निजी शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवा पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत सम्मान स्वरूप 1000 रुपए एवं 500 रुपए तक का यात्रा खर्च का प्रावधान भी इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर कुपोषित बच्चों के परिवहन के लिए भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- राज्य के ऐसे माता-पिता जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन सभी नागरिको को जांच स्थल पर अपने बच्चे की पूरी जानकारी को लाना होगा।
- इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ के प्रत्येक विकासखंड में दो दिवसीय संदर्भ दिवस के आयोजन में शामिल होना जरूरी है।
- लाभार्थी को इसमें एक जांच पर्ची बनवाई जा सकती है।
- माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक माता पिता को इस योजना के तहत अपने बच्चे की आयु की जानकारी भी प्रदान करनी होगी।
मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना 2023 के तहत आवेदन कैसे करे
राज्य के वह सभी नागरिक जो Mukhyamantri Bal Sandarbh Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन नागरिको को इस योजना के तहत आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा स्वयं ही लाभार्थी बच्चों की पहचान करके प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत अभी किसी भी कॉल सेंटर नंबर तथा आधिकारिक वेबसाइट को आरंभ नहीं किया गया है। जैसे ही राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट या कॉल सेंटर नंबर से जुड़ी किसी भी जानकारी को सार्वजानिक किया जाएगा, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सूचना प्रदान कर देंगे।