ekYojana

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2023 के माध्यम से राज्य के लड़के और लड़कियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, जिसके तहत छात्रों को 1000 रुपए तथा छात्राओं को 1200 रुपए हर महीने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इस आर्टिकल में Uttar Pradesh Bal Shramik Vidya Yojana से संबंधित हर प्रकार की जानकारी को सांझा किया गया है, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य के अनाथों और मजदूरों के बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए आरम्भ किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Bal Shramik Vidya Yojana के माध्यम से गरीब और निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसके उपयोग से वे अपनी शिक्षा प्राप्त करने, आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में सक्षम होंगे। उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के द्वारा राज्य की 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को 1200 रुपये प्रति वर्ष और छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह के रूप में 6000 रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा UP Bal Shramik Vidya Yojana के माध्यम से न केवल राज्य के बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा और वे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। यदि आप Mukhyamantri Bal Shramik Vidya Yojana के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त माता-पिता होंगे लाभ के पात्र

Mukhyamantri Bal Shramik Vidya Yojana के अंतर्गत राज्य के बालको को 1000 और बालिकाओ को 1200 रुपए हर माह प्रदान किए जाएंगे, इसके साथ ही सरकार द्वारा आठवीं क्लास से दसवीं क्लास के छात्रों को हर साल 6000 आर्थिक सहायता दी जाएगी। श्रम विभाग के अधिकारियो के सर्वे, निरिक्षण में ग्राम पंचायतो, स्थानीय निकाय, चाइल्ड लाइन, विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लाभ प्रदान करने के लिए बच्चो का चुनाव किया जाता है। इसके अतिरिक्त वह परिवार जिन के पास ज़मीन नहीं है या वह परिवार जो महिला प्रधान है उन परिवारों के चयन के लिए 2011 की जनगणना की सूचि का प्रयोग करके किया जाता है, और बच्चो के चयन के बाद बच्चो का डाटा पोर्टल पर डाला जाता है। इस योजना का लाभ उन बच्चो को भी दिया जाता है जिनके माँ बाबा में से कोई एक या दोनों दिव्यांग हो या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो।

हर साल छ: हज़ार रुपए की सहायता की जाएगी 

उत्तर प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों के बच्चे जो आठवीं से दसवीं क्लास में पढ़ रहे है उन्हें हर साल उत्तर प्रदेश की सरकार 6000 रुपए प्रदान करेगी। जो इच्छुक व्यक्ति इस योजना के लिए लाभार्थी होना चाहते है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है। यह उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के बालको को सक्षम और आत्मनिर्भर बनने  करेगी। 8 से 18 वर्ष के बालको का दाखिला स्कूलों में होना चाहिए।  लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह काम करने पर बाध्य हो जाते है। ऐसे बच्चो के लिए इस योजना का प्रारम्भ किया गया है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी
वर्ष 2023
लाभार्थी बाल श्रमिक
उद्देश्य आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ बाल श्रमिकों को शिक्षा
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसे कई लोग हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी के आधार पर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पांच साल की उम्र में जब बच्चे अपने परिवार के खर्चे के लिए काम करते हैं, तो बच्चों का मानसिक विकास प्रभावित होने लगता है। इन सभी समसयाओ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता देने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए UP Bal Shramik Vidya Yojana 2023 की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने लड़कों को 1000 रुपये और लड़कियों को 1200 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इससे बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी, जिससे देश की प्रगति को आगे बढ़ते देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस योजना के सफलता से लागु हो जाने से बच्चो के साथ साथ राज्य भी विकास की और अग्रसर होगा।

लाभ
  • यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के गरीब बच्चों को ही लाभ दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया है कि UP Bal Shramik Vidya Yojana 2023 के तहत लड़कों को 1000 रुपये प्रति वर्ष और लड़कियों को 1200 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जिन मजदूरों के बच्चे 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इच्छुक आवेदक योजना का लाभ लेने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
  • उत्तर प्रदेश सरकार 12 जून, 2020 को 2000 बच्चों को पैसा भेजकर बाल श्रम के खिलाफ मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2023 शुरू करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से ही छात्रों को लाभान्वित करने और उन्हें बाल श्रमिक के रूप में काम करने से रोकने के लिए यूपी सरकार ने यह योजना शुरू की है।
    पात्रता मानदंड

    मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ताओं को दिए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –

    • इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को लाभ दिया जा सकता है, अन्य राज्य से आए नागरिक इस योजना के तहत अपना आवेदन नहीं कर सकते।
    • उत्तर प्रदेश राज्य के वे सभी नागरिक जिनकी आयु 8 से 18 वर्ष के बीच है उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करने का अधिकार प्राप्त है।
    • निराक्षित अथवा अनाथ बच्चो ही इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र हैं। यदि बच्चों के माता-पिता या उनमे से कोई भी एक अपाहिज है तो भी वह मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना 2023 के पात्र होगा।
    • UP Bal Shramik Vidya Yojana 2023 के तहत बच्चों के माता-पिता गंभीर रूप से बीमार भी हैं , तो भी वे इस योजना के पात्र होंगे।
      आवश्यक दस्तावेज
      • आधार कार्ड
      • पहचान पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • जन्म प्रमाण पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • बैंक खाते का अकाउंट नंबर
      मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

      आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Bal Shramik Vidya Yojana 2023 अभी आरम्भ की गई है, वे सभी इच्छुक व्यक्ति जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन सभी को अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, किसी भी विभाग द्वारा इस योजना के आवेदन से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इस योजना के आवेदन के संबंध में मुख्यमंत्री या किसी अन्य सरकारी विभागीय अधिकारी द्वारा जानकारी दिए जाने की स्थिति में हम आपको इस लेख के माध्यम से सूचित करेंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?