- July 26, 2023
- Posted by: ekYojana
- Categories: Haryana, State Govt Schemes
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना है। इस योजना के तहत 10 वर्ष से 65 वर्ष की आयु तक के किसानों को कृषि कार्य करते समय दुर्घटना की स्थिति में विभिन्न मदों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के द्वारा कृषि कार्य करते समय किसी किसान की दुर्घटना से मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके आलावा फ्रैक्चर की स्थिति में 1 लाख 87 हजार रुपये की आर्थिक सहायता शरीर के किसी अंग में फ्रैक्चर या स्थायी रूप से गंभीर चोट लगने की स्थिति में 1 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और उंगली के विच्छेदन के लिए 75 हजार सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना
किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना को हरियाणा के मुख्य मंत्री जी शुरू किया है जिसके तहत राज्य के किसानो को सहयता प्रदान की जाएगी। इस योजना तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया है कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। हरियाणा सरकार के माध्यम से हर वर्ग के नागरिको के लिए योजनाएं आरम्भ करके उन सभी को लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, दिहाड़ीदार मजदूरों, रेहड़ी-फड़ी वालों सहित तमाम लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं आरम्भ करके उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी तरह कृषि कार्य करते समय दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी को सहायता के लिए 5 लाख रुपये की धनराशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से वह अपना और अपने बच्चो जीवन यापन करने में मदद कर सके, यदि आप राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई Mukhyamantri Kisan Khetihar Mazdoor Jeevan Suraksha Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारी लेना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना |
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री जी द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | Offline |
उद्देश्य | राज्य के नागरिको को 5 लाख रुपए सहायता लाख रुपए |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के उद्देश्य
हमारे देश में किसान व खेतिहर मजदूर रात दिन खेतों में काम करते हैं, जिसके तहत उन किसानों कई तरह दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री जी ने राज्य के किसानो के लिए किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना की घोषणा की है, इस योजना को आरम्भ करने का उदेश्य है की राज्य के किसानो को या उनके परिवार को सहायता प्रदान की जा सके, इस योजना के तहत सरकार काम करते समय किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रुपए सहायता के रूप में दिए जाएगे।
किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना पात्रता
यदि आप Mukhyamantri Kisan Khetihar Mazdoor Jeevan Suraksha Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा।
- किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के नागरिको को आवेदन करना होगा, और आवेदन करने के लिए हरियाणा के स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिक को 5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत उन किसानो को पात्र माना जायेगा जिनकी आयु 10 साल से कम या 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
हम सभी जानते हैं कि राज्य के किसानों को लाभ देकर किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना शुरू की गई है, यदि आप हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करे।किसी किसान अथवा खेतिहर मजदूर के एक अंग के फ्रैक्चर या स्थायी चोट के मामले में 1,25,000 रुपये, पूरी उंगली के विच्छेदन के लिए 75 हजार रुपये, उंगली में फ्रैक्चर होने पर 37 हजार रुपये की राशि मार्केट कमेटी के माध्यम से दी जाती है। लेकिन मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता के लिए दावा करने के लिए पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम करवाना ज़रूरी है, और साथ ही दुर्घटना के दो माह के भीतर आवेदक को संबंधित मार्केट कमेटी के सचिव के पास आवेदन करवाना होगा।