- July 24, 2023
- Posted by: ekYojana
- Category: Gujarat
गुजरात श्रमिक मनपसंद पास स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म, उद्देश्य व लाभ जानकारी – गुजरात सरकार ने 15 सितम्बर 2020 को राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों के लिए Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana को निकालने का ऐलान करा है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभारतीयो को बस पास के लिए महीने में २०% राशि का भुगतान देना होगा, तो चलिए दोस्तों हम आपको बतायगे। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तथा पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड कैसे करे। और साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए बस पास किस तरह बनवाय । तो हम आपको गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना 2023 के लाभ तथा उद्देश्य आदि सभी जानकारी अपने इस लेख में बतायगे।
गुजरात श्रमिक मनपसंद पास स्कीम
काम करने वाले नागरिको को अपने कार्य स्थलों पर जाने के लिए ट्रेनों या बसों द्वारा जाना होता है जिसकी वजह से श्रमिकों का बहुत पैसा खर्च भी हो जाता है इसलिए गुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के द्वारा उन सारे निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का बस पास बनाया जायगा जो अपने कार्य स्थल पर बस द्वारा जाते है और इन लाभरतीयो का पास (एक महीने या तीन महीने ) बनने में जितना भी शुल्क लगेगा उसका 80 % राज्य सरकार देगी। इस योजना में आवेदन करने वाले नागरिको को उस धनराशि का 20 % ही देना होगा |
योजना का नाम | गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना |
वर्ष | 2023 |
विभाग | गुजरात बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (BOCWWB) के द्वारा |
आराम्भित दिनांक | 15 सितम्बर 2020 |
लाभार्थी | गुजरात राज्य के निर्माण क्षेत्र के श्रमिक |
आवेदन की अंतिम तिथि | लागू नहीं की गयी |
लाभ | बस पास बनवाने में 80 प्रतिशत तक की छूट |
योजना का उद्देश्य
हम सभी जानते है की श्रमिक की आय बहुत कम होती है और श्रमिक बहुत ज्यादा मेहनत करता है और वह चाहे कही पर भी कार्य कर रहा हो लेकिन वह तब भी अपने परिवार का भरण पोषण करता है इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए गुजरात की सरकार ने आर्थिक मदद के तोर पर इस योजना को निकालने का ऐलान किया| इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का बस पास बनवाकर उनकी आर्थिक मदद करना है लेकिन अभी केवल Gujarat Shramik Manpasand Pass Yojana को शुरू करने का कार्य सारंगपुर, वाडज,मणिनगर, वासु और नरोदा ,टर्मिनस पर आरम्भ कर चुके है इस योजना को पुरे गुजरात राज्य में लागू किया जायेगा।
श्रमिक मनपसंद पास योजना के लाभ
- श्रमिक मनपसंद पास योजना में आवेदन करने वाले नागरिको को बस पास बनवाने के लिए आर्थिक मदद रूप में राज्य सरकार द्वारा 80 % तक की छूट दी जायगी|
- निर्माण मजदूरो कों का कार्य स्थल पर आने जाने का खर्चा बचेगा|
- परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सकेगा|
- रोज के आने जाने के किराये को फालतू के खर्चों से बचा जा सकेगा|
जरुरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना में ऑनलाइन आवेदन
जितने नागरिक इस योजना के अंतगर्त ऑनलाइन आवेदन करवाना चाहते है वह अभी कुछ टाइम इंतजार करे क्योंकि सरकार द्वारा गुजरात श्रमिक मनपसंद पास योजना को शुरू तो कर दिया गया है परतु अभी राज्य में लागू नहीं किया है, जब भी योजना को लागू किया जायेगा या कोई भी जानकारी मिलते ही हम आपको अपनी इस पोस्ट के द्वारा बता देंगे। हम जानते है की आपको हमारे इस लेख के द्वारा समझ आ गया होगा कि इस योजना में पंजीकरण कैसे करवा सकते हैं, ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं और आगे भी हम आपको इसी तरह अपने लेख द्वारा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते रहेंगे यदि आपको कोई भी परेशानी आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पता कर सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।