ekYojana

`प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे देश की गर्भवती महिलाओ और उनके शिशुओं की जीवन सुरक्षा के लिए एक नई योजना निकाली है। जिसका नाम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना है। इस योजना के अंतगर्त गर्भवती महिलाओ और उनके शिशुओं के जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में दी जाएँगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक आज भी काफी महिलाएं पैसे न होने की वजह से घर पर प्रसव करने को मजबूर है। ऐसा करने से आम-तौर पर अस्पताल के खर्चो को कम कर देता है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Surakshit Matritva Aashwasan जिसे सुमन योजना के नाम से भी जानते है को शुरू किया गया है।

`सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना

`जैसे की हम सभी जानते हैं की प्रसव के बाद माता और उनके शिशुओं को बहुत देखभाल की जरूरत होती है। भारत देश में हर वर्ष काफी गर्भवती महिलाएं सुविधाओं के आभाव में अपनी जान खो देती है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन – सुमन योजना को आरम्भ किया गया है। Surakshit Matritva Aashwasan योजना के अंतगर्त गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य सुविधाएं दी जिससे  बच्चे को ठीक रखा जा सके। इन सभी परेशानियों का निवारण व गर्भवती महिलाओ को अच्छा स्वास्थ्य सुविधाएं देने का उद्देश्य से सुरक्षित मातृत्व आश्वासन, सुमन योजना को निकाला गया है।`

  • Suman Yojana के अंतगर्त गर्भवती महिलाओ को प्रसव के 6 महा बाद तक फ्री में स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा। किसी महिला के अस्पताल में आने के बाद उसे प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में लाया जायेगा और उसके और शिशु के स्वास्थ्य की निगरानी की जा सके।`
    नाम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
    वर्ष 2023
    आरम्भ की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
    लाभार्थी गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशु
    आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
    उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण और देखभाल
    श्रेणी
    केंद्र सरकारी योजनाएं

    `

     उद्देश्य

    काफी महिलाओं को गर्भवस्था के टाइम ठीक खाने-पीने को नहीं मिलता है। जिस वजह से बच्चे के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। और बहुत परिवारों में आर्थिक गरीबी की वहज से महिलाएं गर्भावस्था के टाइम में अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती हैं। काफी महिलाएं बीमारी की स्थिति में दवाई न मिलने की वहज से शिशु के पैदा होने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। इन सभी परेशानियों को देखते हुए सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतगर्त 100 प्रतिशत तक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सो की निगरानी में  महिलाओं के प्रसव की बात कही जा रही है इससे माता और उसके शिशु के स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल की जा सके।`

    सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना 2023 के लाभ

    • केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सुरक्षित मातृत्व अभियान (सुमन योजना) के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं, नई माताओं  को मिलने वाली सुविधाओं का विवरण इस प्रकार है:-
    • Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana 2023 के तहत आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन कराने की सारी जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होगी। महिला के गर्भवस्था के दौरान किसी तरह की जटिलता की स्थिति में सी -सेक्शन की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।
    • सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2023 के अंतगर्त महिला का गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद तक सारी देखभाल की जाएगी।
    • इस योजना के अंतगर्त महिला को घर से अस्पताल तक फ्री में परिवहन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
    • बहुत गरीब महिलाएं प्रसव से पहले होने वाले टेस्ट नहीं करा पाती, Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana 2023 के द्वारा सरकार गर्भवती महिला के प्रसव से पहले सभी टेस्ट का खर्च देगी। केंद्र सरकार प्रसव नार्मल अथवा ऑपरेशन होने पर अस्पताल के सभी खर्चो का भुगतान करेगी।
    • इतना ही है केंद्र सरकार प्रसव के बाद 6 महीने तक शिशु और माता के लिए दवाइयों का इंतजाम करेगी।
    • अगर महिला के प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी है तब भी किसी उपचार की जरूरत होने पर सरकार सारे खर्चो का भुगतान करेगी।
    • किसी भी आपात स्थिति में एक घंटे के भीतर स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंच आसान बनाने के लिए  रेफरल सेवाओं का आश्वासन दिया जायेगा।`

      आवश्यक दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      • निवास प्रमाण पत्र
      • राशन कार्ड
      • बैंक खाता विवरण
      • आय प्रमाण पत्र
      • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
      • मोबाइल नंबर`
        प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन कैसे करे?

        वह सभी नागरिक जो सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतगर्त ऑनलाइन मोड में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं अभी कुछ टाइम रुकना होगा। अभी सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना से सम्बंधित पंजीकरण की प्रकिया को शुरू नहीं किया गया है। इस टाइम इस योजना की प्रधानमंत्री जी के द्वारा सिर्फ घोषणा मात्र की गयी है। किसी भी सरकारी विभाग के द्वारा सुमन योजना से सम्बंधित जानकारी के साझा किये जाने पर हम आपको अपने इस लेख के तहत अपडेट कर देंगे। इसके आलावा आप Pradhanmantri Surakshit Matritva Aashwasan Suman Scheme में ऑफलाइन मोड में पास के अस्पताल में जाकर एक रूपये की पर्ची बनवाकर इस योजना में आवेदन करवा सकते हैं। `

        पोर्टल पर लॉगइन कैसे करे
        • सबसे पहले आपको सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
        • होम पेज पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आ जाएगा।`
        • अब आपको इस पेज पर अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज कर देना है। इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
        • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


Leave a Reply

× How can I help you?