ekYojana

दिल्ली क्लाउड किचन योजना ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य व लाभ – राज्य के नागरिको को रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने हेतु क्लाउड किचन योजना को आरंभ करने की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा की गई है। करीब 20 हजार क्लाउड किचन और वहां काम करने वाले 4 लाख नागरिको को इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के संचालन हेतु चल रहे पहलुओं की समीक्षा की बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को की गई है, सरकार द्वारा आम लोगों एवं क्लाउड किचन व्यवसाय से जुड़े लोगों से Cloud Kitchen Yojana को अंतिम रूप देने से पूर्व सुझाव भी लिए जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

दिल्ली क्लाउड किचन योजना

राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु क्लाउड किचन योजना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा आरंभ किया गया है। राज्य के बेरोजगारों नागरिकों को क्लाउड किचन क्षेत्र में इस योजना के माध्यम से पर्याप्त रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, क्लाउड किचन को राज्य में इस योजना के आरंभ होने से क़ानूनी रूप प्राप्त हो सकेगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली में चल रहे 20,000 क्लाउड किचन को इस योजना के माध्यम से सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा, सरकार के किसी भी विभाग से लाइसेंस लेने हेतु किचन संचालित करने वाले लोगों और बिजनेस शुरू करने वालों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली सरकार के एक ही पोर्टल पर Cloud Kitchen Yojana Delhi के माध्यम से अलग-अलग विभाग के लाइसेंस हेतु राज्य के नागरिको के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

योजना का नाम क्लाउड किचन योजना
आरम्भ की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी दिल्ली के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिको को क्लाउड किचन के क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार प्रदान करना
लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिको को क्लाउड किचन के क्षेत्र में पर्याप्त रोजगार प्रदान किए जाएंगे
श्रेणी दिल्ली सरकारी योजनाएं

 

दिल्ली क्लाउड किचन योजना का उद्देश्य 

क्लाउड किचन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नागरिको के लिए रोजगार के उचित अवसरों की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही क्लाउड किचन को इस योजना के माध्यम से कानूनी रूप भी प्रदान किया जाएगा, दिल्ली में चल रहे क्लाउड किचन और वहां काम करने वाले नागरिको को इस योजना के माध्यम से सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से राज्य में पर्याप्त मात्रा में रोजगार के अवसरों की प्राप्ति होगी, राज्य के ऐसे नागरिक जो किचन बिजनेस शुरू करना चाहते है, उन सभी नागरिको को अब अलग-अलग विभागों से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। Delhi Cloud Kitchen Yojana के तहत अलग-अलग विभाग के लिए लाइसेंस हेतु आसानी से दिल्ली सरकार के एक ही पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।

अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा 

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को Cloud Kitchen Yojana के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा, यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के द्वारा कही गई है, इसके साथ ही राज्य में रोजगार के नवीन अवसर भी इस योजना के माध्यम से पैदा होंगे। इसके माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार नागरिको को आसानी से रोजगार की प्राप्ति हो सकेंगी, इसके अंतर्गत हुई समीक्षा की बैठक में उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज और विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारी शामिल थे। व्यापारी द्वारा इन क्लाउड किचन को आरंभ करते समय भिन्न भिन्न संस्थाओं एमसीडी, फायर, पुलिस, डीडीए में लाइसेंस हेतु आवेदन करना पड़ता था, जिससे उन्हें बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा Delhi Cloud Kitchen Yojana को क्लाउड किचन को कानूनी रूप देने हेतु आरंभ किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से एक ही पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के सभी प्रकार के लाइसेंस को उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही इज ऑफ डूइंग बिजनेस को भी इस योजना के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली क्लाउड किचन योजना के लाभ और विशेषताएं 
  • राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु Delhi Cloud Kitchen Yojana का आरंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया गया है।
  • क्लाउड किचन क्षेत्र में इस योजना के माध्यम से पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इस योजना का लाभ दिल्ली में चल रहे करीब 20 हजार क्लाउड किचन और उनमे कार्य करने वाले 4 लाख नागरिको को प्रदान किया जाएगा।
  • दिल्ली के नागरिक और क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों से इस योजना को अंतिम रूप देने से पूर्व दिल्ली सरकार द्वारा सुझाव लिया जाएगा।
  • सुझाव लेने के पश्चात दिल्ली राज्य में इस योजना को अंतिम रूप देकर लागू कर दिया जाएगा, दिल्ली में क्लाउड किचन को इस योजना के माध्यम से क़ानूनी रूप प्राप्त हो सकेगा।
  • इसके अतिरिक्त एक ही पोर्टल के माध्यम से इस योजना के तहत सभी लाइंसेस को नागरिको के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
  • इसके साथ ही व्यावसायिक क्षेत्र में 24 घंटे चलाने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दिल्ली क्लाउड किचन योजना को प्राप्त होगी, इसके अंतर्गत अब फायर एनओसी 250 वर्ग फुट से कम जगह हेतु नहीं लेनी पड़ेगी।
  • कंप्यूटर की मदद से इस योजना के तहत निरीक्षण किया जाएगा, इसके विपरीत इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी व्यापारियों और मजदूरों को सरकार द्वारा कौशलयुक्त बनाया जाएगा।
  • बिजनेस में वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का भी निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • क्लाउड किचन योजना के अंतर्गत क्लाउड किचन के विकास और आधुनिकरण हेतु कार्य किया जा रहा है, सभी विभाग के लिए एक ही पोर्टल पर नागरिको के द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
  • सरकार की किसी भी विभाग से लाइसेंस लेने हेतु क्लाउड किचन का काम करने के लिए अब राज्य के नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • आने वाले समय में इस योजना के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी राज्य के नागरिको को प्राप्त होंगे।
    दिल्ली क्लाउड किचन योजना 2023 की पात्रता मानदंड
    • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक नागरिको को दिल्ली राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु लाइसेंस बनवाना होगा, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
    • आम नागरिक एवं क्लाउड किचन व्यवसाय से जुड़े सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है।
      आवश्यक दस्तावेज 
      • आय प्रमाण पत्र
      • जाति प्रमाण पत्र
      • निवास प्रमाण पत्र
      • आधार कार्ड
      • राशन कार्ड
      • पहचान पत्र
      • मोबाइल नंबर
      • पासपोर्ट साइज फोटो आदि
      क्लाउड किचन योजना के तहत आवेदन कैसे करे?

      राज्य के वह सभी नागरिक जो Delhi Cloud Kitchen Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन सभी नागरिको को इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अभी कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। इस योजना को अभी राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जल्द ही इस योजना को राज्य में अंतिम रूप देकर आरंभ कर दिया जाएगा। इसके पश्चात नागरिको के द्वारा अलग-अलग विभाग के लाइसेंस के लिए दिल्ली सरकार के एक ही पोर्टल पर आवेदन किया जा सकेगा, क्लाउड किचन योजना के तहत आवेदन करने से संबंधी किसी भी जानकारी को जैसे ही सरकार द्वारा सार्वजानिक किया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सुचना प्रदान कर देंगे।



Leave a Reply

× How can I help you?