ekYojana

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

भारत एक कृषि प्रधान देश है।किसानों का विकास देश के विकाश को दर्शाता है। अतः सरकार किसानो के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाती रहती है। इसी तरह किसानों की आमदनी बढ़ने के लिए केंद्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर हरियाणा सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लायी है। इस योजना  के अंतर्गत किसानों को पशु के लिए लोन दिया जाता है। सरकार पशुपालन के लिए जिसमे मछली पालनमुर्गी पालनभेंड़बकड़ी पालनगायभैंस पालन के लिए लोन मुहैया करवाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोन के जरिए पशुपालन को बढ़ावा देना, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना और किसानों व पशुपालकों क़्क़ आत्मनिर्भर बनाने है।। ताकि किसानों की माली स्थिति सुदृढ़ हो सके। इस योजना के तहत पशुपालकों को 1.80 लाख ₹ तक लोन दिया बिना ब्याज के जायेगा। इसमें गाय के लिए 40,783 ₹ और भैंस के लिए 60,249 ₹ का कर्ज दिया जायेगा। हरियाणा के बैंकर्स कमिटी को सर्कार ने आश्वसन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 अगस्त से पहले 1 लाख आवेदकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से 8 लाख क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख लोगो को क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे।  इस कार्ड के आधार पर योग्य व्यक्ति को 1.80 लाख₹ लोन बिना किसी गारंटी के दिए जाएंगे। यानि इस लोन के लिए उन्हें किसी प्रकार की जमीन या संपत्ति गिरवी या रेहन नहीं रखना होगा। इसमें 7%की ब्याज दर पर लोन दिया जायेगा। जिसमे 3% केंद्र सरकार और 4% राज्य सरकार सब्सिडी दे रही  है। इस तरह यह लोन बिना ब्याज दर के होगा। अभी तक 1.40 लाख आवेदन राज्य के पशुपालकों द्वारा इस योजना के तहत भरे जा चुके हैं।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की कुछ खास बातें
  • यह योजना सिर्फ हरियाणा राज्य के पशुपालकों के लिए है।
  • पशुपालकों को 1.80 ₹ तक का लोन बिना ब्याज के मिलेगा।
  • लोन लेते समय पशुपालक को सिर्फ पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक का एफिडेबिट देना होगा।
  • किसान को अपने पशु का बीमा भी करवाना होगा। इसके लिए उन्हें मात्र 100₹ लगेंगे।
  • किसानों को एक गाय पर सरकार 40783 ₹ देगी। यह लोन हर महीने 6 बराबर किस्तों पर दिया जायेगा।
  • इसी तरह भैंस रखने वाले किसानों को 60249₹ का लोन दिया जायेगा।
  • यह लोन किसानों 1 साल में 4% सालाना ब्याज के साथ लौटना होगा।
  • समय पर लोन चुकाने वाले को ही शत-प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगा।
    हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
    • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के स्थाई निवासी होना जरुरी है।
    • पशुपालकों और किसानों को बिना गारण्टी पशु के लिए लोन उपलब्ध।
    • पशु खरीदने के लिए किसी दूसरे सेठ-साहूकार से ऊँचे ब्याज पर लोन लेने की जरुरत नहीं।
    • इस क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने पर पशुपालकों को ब्याज नहीं देना होगा। इस पर लगने वाले 7% ब्याज में से 3% केंद्र सरकार और शेष 4% हरियाणा सरकार ब्याज देगी।
    • पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.80 ₹ तक किसान लोन बिना ब्याज के ले सकता है।
      हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
      • इच्छुक पशुपालकों को सर्वप्रथम बैंक में KYC करवाना होगा।।
      • किसान या पशुपालक के पास KYC के लिये आधार कार्ड होना चाहिये।
      • पशुपालकों के पास अपना पैन कार्ड होना चाहिए।
      • वोटर कार्ड
      • पासपोर्ट साइज फोटो
      • रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नम्बर
      • आधार और मोबाइल नम्बर आपके बैंक से लिंक होना चाहिए।
        हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन की प्रक्रिया
        • पशु क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अपने बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
        • बैंक में ही अप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा।
        • आवेदनपत्र के साथ आधार कार्डपहचान पत्रपासपोर्ट साइज फोटो समेत अन्य जरुरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
        • आवेदन पत्र के सत्यपन के बाद एक महीने के अंदर आपका पशु क्रेडिट कार्ड बन जायेगा।


Leave a Reply

× How can I help you?