ekYojana

उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के गरीब, अर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत वैसे गरीब छात्र जो 10वी और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% से ज्यादा मार्क्स लाते है, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे। आज का युग डीजिटल युग के रूप में जाना जाता है। इसी तकनीकि ज्ञान की उपलब्धता और प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड सरकार ने मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना की घोषणा की। इस योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 201920 के लिए 1.50 करोड़ ₹ का प्रावधान किया है।

योजना का नाम मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2022
सम्बंधित राज्य उत्तराखण्ड
उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करना। उन्हें डिजिटल शिक्षा से अवगत कराना।
लाभार्थी उत्तराखण्ड के गरीब मेधावी छात्र
सत्र 201920 के लिए आवंटित योजना राशि 1.5 करोड़ ₹
आधिकारिक वेबसाइट https://uk.gov.in/

जैसा की हम सभी जानते हैं कि बहुतों ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं हमारे देश में है, जो बहुत मेधावी होते हुए भी गरीबी के कारण पढ़ नही पाते और उनकी टैलेंट कोई काम नहीं आ पाता, क्योकि आर्थिक तंगी के कारण वे अपना पढाई बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। तकनीकी रूप से ये छात्र पिछड़ जाते हैं,  क्योंकि इनके पास तकनीकी सामान खरीदने की क्षमता नहीं होती। और वे मेधावी होते हुए भी पिछड़ जाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए मुख्यमंन्त्री लैपटॉप वितरण योजना एक वरदान साबित होगा।

उत्तराखंड मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का उद्देश्य
  • इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर व पिछड़े हुए मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है। ताकि ऐसे छात्र को पढाई के प्रति और रूचि हो तथा वे और उत्साह व लगन के साथ पढाई जारी रखें।
  • लाभार्थी छात्रों को डिजिटल सेवा से अवगत कराना।
  • ऐसे बहुत से मेधावी छात्र जो वर्तमान कंप्यूटर युग में अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने के कारण तकनीकी तौर पर अन्य छात्रों से पिछड़ जाते हैं। उन छात्रों को प्रोत्साहित करना इस योजना का उद्देश्य है। ये योजना उन छात्रों को एक संजीवनी प्रदान करेगी।
    उत्तराखंड मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का लाभ
  • यह योजना सिर्फ उत्तराखण्ड के निवासी के लिए है।
  • सत्र 2019-20 से लागू की गयी इस योजना को 2022-23 सत्र में भी जारी रखा जायेगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वैसे छात्र जो 10वीं अथवा 12वीं बोर्ड में 80% या इससे ज्यादा अंक लायेगा उसे राज्य सरकार बिलकुल मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगी।
  • प्रारम्भ में 1.5 करोड़ ₹ उत्तराखण्ड सरकार ने इस योजना के लिए जारी की गई है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली लैपटॉप में विंडोज और 2जीबी रैम के साथ ड्यूल कम्प्यूटिंग होगी। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ललेटेस्ट कॉन्फ़िगरेशन का होगा।
    उत्तराखंड मुफ्त लैपटॉप वितरण योजनाके तहत मिलने वाली लैपटॉप की विशेषताएं

    मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना के तहत मिलने वाली कंप्यूटर की निम्नलिखित विशेषताएँ होंगी :-

    • लैपटॉप का साइज 14 इंच का एलईडी होगा।
    • सभी लैपटॉप में विंडोज 10 पहले से ही डाले हुए मिलेंगे।
    • जीबी रैम होगा।
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्डपावर पॉइंटएक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर पहले से ही इंस्टॉल होंगे।

    राज्य सरकार का मानना है कि इस योजना से मिलने वाले लैपटॉप से छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उच्च शिक्षा हासिल करने में छात्रों को मदद भी मिलेगी।

    उत्तराखंड मुफ्त लैपटॉप वितरण योजनाके लिए पात्रता एवं शर्ते
    • छात्र को उत्तराखण्ड राज्य के स्थायी निवासी होनी चाहिए।
    • छात्र के पास स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
    • छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक लाया हो । साथ ही उनका नाम मेधावी छात्र-छात्राओं की सूचि में शामिल होनी चाहिए।
    • छात्र गरीबी रेखा के नीचे BPL से समन्धित होना चाहिए।
    • छात्रों के पास पारिवारिक आय प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
    • लाभार्थी छात्र शिक्षा विभाग द्वारा पहले से कोई अन्य वित्तीय सहायता का लाभ ना ले रहा हो।


Leave a Reply

× How can I help you?