ekYojana

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक बहुत  सारे ऐसी उद्योग एवं रोजगार हैं, जो बंद हो गए और लॉकडाउन के इतने महीने बीत जाने के बाद भी उद्योग सही तरीके से चल नहीं पाएं हैं। जो लोग तो धनवान थे, वह तो अपना उद्योग द्वारा चलाने के योग्य बन गए, पर जो मध्य श्रेणियों वाले लोग हैं। अपने रोजगार को नहीं खड़ा कर पाए। गुजरात सरकार ने उनकी इसी विवशता को खत्म करने के लिए “गुजरात मानव गरिमा योजना 2020” की घोषणा की।

गुजरात मानव गरिमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को अपना उद्योग एवं अपना कारोबार दुबारा से चलाने के योग्य बनाना है या जो लोग अपना कारोबार करना चाहते हैं, उनकी सहायता करना है। इस योजना के तहत औद्योगिक लोगों की सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। विशेषकर के SC वर्ग के लोगों को लोन की व्यवस्था प्रदान की जाएगी ताकि वह अपना रोजगार दोबारा चला पाए।

गुजरात मानव गरिमा योजना के लाभ
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना।
  • वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना।
  • जो भी लोग अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं उन्हें मदद पहुंचाना।
  • वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • आसान किश्तों में बैंक लोन मुहैया करवाना।
गुजरात मानव गरिमा योजना आवेदन करने वाले व्यक्ति की योग्यता
  • आवेदक गुजरात का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
  • सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों एवं एससी वर्ग के लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सालाना आमदनी 47 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों की सालाना आमदनी 68,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • गुजरात मानव गरिमा योजना 2020 के तहत निम्न वर्गीय लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार वित्तीय मदद एवं धातु सामग्री (hardware/ tool kit) भी प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति, जो इनयोग्यताओं से परिपूर्ण होगा वह इस योजना का लाभ ले पाएगा।
  • इस योजना केअंतर्गत आवेदक को ₹4000 तक की राशि एवं टूल किट प्रदान की जाएगी।
आवेदन हेतु दस्तावेज 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र: आवेदक गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए और इसका उसके पास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आईडीपत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कॉलेज द्वारा दिया गया कोई प्रमाण पत्र क्योंकि यह योजना छात्रों के लिए भी है।
  • आयकर प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल एवं बैंक का अकाउंट नंबर
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बीपीएल कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
    ऑफलाइन आवेदन
  • इस योजना के तहत अगर किसी भी आवेदक ने आवेदन पत्र देना हो, तो उसे गुजरात सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई आधिकारिक वेबसाइट https://sje.gujarat.gov.in पर जाना होगा
  • वहां पर गुजरात मानव गरिमा योजना 2022 का आवेदन पत्र पीडीएफ (pdf) की फॉर्म में होगा।
  • इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करना होगा औरइस पीडीएफ फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर उसे भरना होगा।
  • इसके बाद इसको व्यवस्थित तरीके से भरकरसाथ में जरूरी दस्तावेज अटैच करके ऑफिस में जमा करवाना होगा।
  • अधिकारियों द्वारा जबआवेदन पत्र की जांच कर ली जाएगी, तब आवेदक को लाभ के योग्य करार कर देंगे।
    ऑनलाइन आवेदन
    • अगर ऑनलाइन पत्र भेजना हो, ऑनलाइन फॉर्म भरकर ही सबमिट करना होगा,इसके बाद बाकी सारी जानकारी वेबसाइट लिंक से ही पता चल जाएगी।

    अंत यह योजना मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्गीय लोगों के कारोबार को पुनर्जीवन देगी, जो कारोबार लॉकडाउन की वजह से अस्त-व्यस्त हो गए हैं। कई कारोबार तो नष्ट ही हो गए हैं। योजना उनके लिए लाभदायक होगी। उद्योग एवं कारोबार दोबारा चलने से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा और कारोबार के साथ-साथ राज्य को भी लाभ पहुंचेगा।



Leave a Reply

× How can I help you?