ekYojana

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची – देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से तो सभी वाकिफ है, इसके लिए समय समय पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी दरों को कम करने हेतु निरंतर प्रयास किए जाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी को कम करने हेतु एक नवीन योजना को आरंभ किया गया है, जिसका नाम मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना है। इस योजना को मुख्य रूप से राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए आरंभ किया गया है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

 मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य में बेरोजगारी की दर को कम करने हेतु मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के युवाओ को मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवा आवेदन करने हेतु पात्र है, तथा राज्य के सभी बेरोजगार युवा मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ में कौशल का विकास करके उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, इससे राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में बेहतरी आएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ यह योजना मध्य प्रदेश कौशल विकास मिशन का ही एक अभिन्न अंग है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
आरम्भ की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य सभी बेरोजगार युवाओं में कौशल का विकास करके उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभ सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
श्रेणी मध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
उद्देश्य

कौशल संवर्धन योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे भविष्य में युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार राज्य के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार का यही है कि इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, इससे युवाओ की बहुत हद तक सहायता हो सकेगी।

लाभ तथा विशेषताएं 
  • मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार नागरिको को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु Kaushal Samvardhan Yojana 2023 को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार नागरिको को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण 15 दिवस से लेकर 9 महीने तक प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के सभी बेरोजगार युवा कौशल संवर्धन योजना 2023 के माध्यम से भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है।
  • सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन विभाग का गठन इस योजना के भली भांति संचालन हेतु किया गया है, जिससे इस योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न हो।
  • इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रति वर्ष करीब ढाई लाख युवाओं को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ के जीवन स्तर में Kaushal Samvardhan Yojana 2023 के माध्यम से बहुत हद तक सुधार आएगा, जिससे वह भविष्य में  आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगे।
  • राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार राज्य के युवाओ को इस योजना के अंतर्गत तकनीकी तथा व्यवसाय कौशल प्रशिक्षण राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
कौशल संवर्धन योजना 2023 की पात्रता मापदंड 

केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा आरंभ किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको को उनके तहत निर्धारित की गई पात्रता को पूर्ण करना होता है। उसके बाद ही उन्हें उस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है इसी प्रकार राज्य  सरकार द्वारा Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 के तहत भी कुछ पात्रता को निर्धारित किया गया है, जोकि इस प्रकार है:-

  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति को मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 15 साल अथवा उससे अधिक होनी आवश्यक है।
  • भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता NSQF पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य है।
  • मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा नागरिक ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
    महत्वपूर्ण दस्तावेज
    • आय प्रमाण पत्र
    • विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र
    • मूल निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • जाति प्रमाण पत्र
    • स्कूल कॉलेज का सर्टिफिकेट इत्यादि
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana को अपने राज्य के बेरोजगार युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है। यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो इस अनुभाग में हम इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को साझा करने जा रहे है, जोकि इस प्रकार है:-

ओटीपी के जरिए से आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी का विवरण जैसे- नाम, आधार नंबर, पता, अन्य जानकारी आदि दर्ज कर देना है, अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त हो जाएगा, अब आपको ओटीपी बॉक्स में ओटीपी दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा, भविष्य में आप इस पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन कर सकते है। इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
  •  पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।


Leave a Reply

× How can I help you?